छत्तीसगढ़: दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों की होगी ‘घर वापसी’… भूपेश सरकार ने इन 4 ट्रेनों को किया कन्फर्म
रायपुर @ खबर बस्तर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर लाॅकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों, छात्रों व अन्य लोगों की राज्य वापसी का रास्ता साफ हो गया है। इन लोगों को लाने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार ने 4 श्रमिक स्पेशल ट्रेनों को कन्फर्म कर दिया है।
बाहर के राज्यों में फंसे लोगों को आने में किसी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए राज्य सरकार ने ऐप का लिंक भी जारी कर दिया है। वापसी के लिए लोगों को राज्य सरकार द्वारा जारी एप्प में एप्लाई करना होगा। इन ट्रेनों में छत्तीसगढ़ के श्रमिकों, छात्रों, संकट में पड़े लोगों अथवा चिकित्सा की आवश्यकता वाले व्यक्तियों को ही सफर की अनुमति होगी।
Read More:
सावधान! देश में अभी खत्म नहीं होगा #Covid_19 , इन दो महीनों में तेजी से बढ़ेंगे मामले… कोरोना पर #AIIMS के डायरेक्टर का बड़ा बयान https://t.co/X3V5Z3ZbtV
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 7, 2020
स्थानीय प्रशासन के संपर्क में रहें
राज्य सरकार द्वारा कहा गया है कि जो जहाँ पर हैं, वहां स्थानीय प्रशासन के संपर्क में रहें। जिन्होंने घर वापसी के लिये ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नही कराया है, वो शीघ्र अपना रजिस्ट्रेशन कराएं। जैसे जैसे रेलवे और संबंधित राज्यों से अनुमति मिलते जायेगी ट्रेनों का संचालन किया जाएगा। जरूरत के मुताबिक कई चरणों मे ट्रेन चलाई जाएगी।
ये ट्रेनें हुई कन्फर्म
छत्तीसगढ़ सरकार ने जिन 4 ट्रेनों को कन्फर्म किया है उनमें पहली ट्रेन पठानकोट पंजाब से चांपा, दूसरी ट्रेन साबरमती अहमदाबाद से बिलासपुर, तीसरी ट्रेन साबरमती अहमदाबाद से बिलासपुर तथा चौथी ट्रेन विजयावाड़ा आन्ध्रप्रदेश से बिलासपुर शामिल है।
Read More:
पूर्व CM अजीत जोगी की तबीयत बिगड़ी, निजी अस्पताल में भर्ती https://t.co/kHDKofUPGS
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 9, 2020
सरकार ने जारी किया लिंक
राज्य सरकार ने इन ट्रेनों में सफर के लिए आनलाइन लिंक जारी किया है- http:cglabour.nic.in/covid19MigrantRegistrationService.aspx है। इस लिंक में एप्लाई कर लोग इन ट्रेनों के माध्यम से छत्तीसगढ़ वापस आ सकेंगे। इसके अलावा 24 घंटे संचालित हेल्पलाइन नम्बर 0771- 2443809,9109849992,7587821800,7587822800,9685850444,9109283986 तथा 8827773986 पर संपर्क किया जा सकता है।
Read More:
CM @bhupeshbaghel ने PM मोदी को फिर लिखी चिट्ठी, राज्य के लिए 30 हजार करोड़ का मांगा पैकेज https://t.co/pqgeVVNGxh
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 9, 2020
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।