अब ई-पास के बिना कहीं भी कर सकेंगे आवागमन… राज्य सरकार ने ई-पास की अनिवार्यता खत्म की, आदेश जारी
रायपुर खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच राज्य सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत दी है। अब प्रदेश के भीतर या अंतर राज्यीय आवागमन के दौरान किसी तरह के पास की जरूरत नहीं होगी।
राज्य सरकार ने ई पास की अनिवार्यता खत्म कर दी है। इस बारे में सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह द्वारा आदेश भी जारी कर दिया गया है। आदेश में कहा गया है कि अब अंतर्राज्यीय व राज्य के अंदर आवागमन के लिए ई पास की जरूरत नहीं होगी।
Read More:
दर्दनाक सड़क हादसा: मायके से तीज मनाकर लौट रही 2 महिलाओं की मौत… एक्सीडेंट के बाद ट्रक ड्रायवर फरार https://t.co/CawVp7GLEm
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 22, 2020
हालांकि, कोरोना की रोकथाम के मद्देनजर कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए स्वैच्छिक रूप से ई पास का उपयोग किया जा सकेगा, ताकि ट्रैवल हिस्ट्री का रिकार्ड उपलब्ध रहे और संभावित मरीजों की पहचान की जा सके। आम लोगों से अपील की गई है कि वो स्वैच्छिक रूप से ई-पास का उपयोग करें।
क्वारेंटाइन के नियमों का पालन जरूरी
आदेश के मुताबिक, एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, अंतर्राज्यीय जांच चौकी आदि स्थानों पर बिना ई-पास आवागमन करने वाले यात्रियों से कांटेक्ट ट्रेसिंग के उद्देश्य से यह अनुरोध किया जाए कि वह ई-पास के लिए आवेदन के बाद ही यात्रा करें। हालांकि, दीगर राज्यों से छत्तीसगढ़ आने पर क्वारेंटीन संबंधी नियम पूर्व की भांति लागू रहेंगे।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।