रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदेश के 13 बड़े अस्पतालों को ब्लैक लिस्ट कर दिया है। सरकार के इस कदम के बाद अब इन अस्पतालों में मरीजों को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल सकेगा।
दरअसल, इन अस्पतालों में गरीबों के मुफ्त इलाज के लिए चलाई जा रही शासकीय योजनाओं में गड़बड़ी करने की शिकायत सरकार को मिली थी। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने इन शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए उक्त कार्रवाई की है।
जिन चिकित्सालयों को ब्लैक लिस्ट किया गया है उनमें राजधानी रायपुर के अलावा बिलासपुर और भिलाई के नामी अस्पतालों के नाम शामिल है। बताया जा रहा है कि इन अस्पतालों के खिलाफ सरकार को काफी समय से अनियमितता की शिकायतें मिल रही थी।
बता दें कि राज्य शासन ने प्रदेशभर के 13 अस्पतालों को ब्लैक लिस्ट किया है। कैशलेस इलाज सबंधी सरकारी योजनाओं में गड़बड़ी के चलते ये कार्रवाई की गई है।
ये है ब्लैक लिस्ट किए गए अस्पतालों के नाम…
-
-
- रायपुर अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर, रायपुर
- हेरिटेज हॉस्पिटल, रायपुर
- किम्स हॉस्पिटल, बिलासपुर
- कालड़ा कॉस्मेटिक सर्जरी, रायपुर
- संजीवनी कैंसर हॉस्पिटल, रायपुर
- अपोलो हॉस्पिटल, बिलासपुर
- अपोलो बीएसआर हॉस्पिटल, भिलाई
- श्रीकृष्णा हॉस्पिटल, रायपुर
- मुंद्रा हॉस्पिटल, बिलासपुर
- उपाध्याय अस्पताल, रायपुर
- विद्या अस्पताल एवं किडनी सेंटर, रायपुर
- माता लक्ष्मी नर्सिंग होम, रायपुर
- केयर एन्ड क्योर मल्टीस्पेसलिटी हॉस्पिटल, रायपुर
-
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।