Farmers News, CG Farmers, Paddy Farmers, Chhattisgarh News : राज्य के करोड़ों किसानों (CG Farmers) के लिए राहत भारी खबर है।चुनाव से पहले भाजपा द्वारा किसानों के लिए महत्वपूर्ण घोषणा की गई थी। राज्य में अब बीजेपी की सरकार बनने के बाद लगातार उसे फैसले को पूरा करने की मांग की जा रही है।
किसानों की मांग है कि सरकार अपने वादे को जल्द से जल्द पूरा करें। राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद अब कांग्रेस भी सरकार बर्बादी को पूर्ण करने का आरोप लगा रही है।
CG Farmers : मुख्यमंत्री की घोषणा
जिसके बाद छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (vishnu deo sai) ने किसानों (CG Farmers) के लिए महत्वपूर्ण घोषणा की है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री साय ने कहा कि किसानों को समर्थन मूल्य (Farmers MSP) और 3100 रुपए क्विंटल दिए जाने वाले धान के अंतर की राशि का एकमुश्त भुगतान कर दिया जाएगा।

CG Farmers : मुख्यमंत्री ने क्या कहा
मुख्यमंत्री ने ट्विटर (X) पर लिखा कि “किसानों को धान खरीदी में MSP की राशि मिल रही है। मोदी की गारंटी के तहत अब बीजेपी सरकार अपना वादा पूरा करेगी और चुनाव में किए गए वादे के तहत प्रति क्विंटल 3100 देने के अपने निर्णय को कायम करेगी। ऐसे में हम किसान भाइयों को आश्वस्त करते हैं कि उन्हें अंतर की राशि अति शीघ्र एकमुश्त भुगतान कर दी जाएगी।
इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ को कर्ज में डूबा कर कांग्रेस ने खजाना खाली कर दिया है। मोदी की गारंटी से जनता को किया गया हर वादा बीजेपी सरकार पूरा करेगी। ऐसे में किसानों को जल्द ही अंतर की राशि का भुगतान उनके खाते में कर दिया जाएगा।
CG Farmers : भाजपा सरकार पर आरोप लगाने की प्रक्रिया जारी
दूसरी तरफ कांग्रेस द्वारा भाजपा सरकार पर आरोप लगाने की प्रक्रिया जारी है। किसानों को एकमुश्त 3100 रुपए क्विंटल दिए जाने का वादा करने के साथ सत्ता में आई भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कांग्रेस ने कहा कि अब वह अपने वादे को पूरा नहीं कर रही है।
कांग्रेस ने कहा कि बीजेपी हर गांव में किसानों को राशि का एकमुश्त भुगतान करने की बात कह रही थी लेकिन अब शेष राशि के भुगतान की बात कर रही है। बीजेपी सरकार का यही छलावा है।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।