CG Election 2023: प्रत्याशियों के नामों का ऐलान, इस पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, यहां देखें पूरी सूची
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में जल्द ही विधानसभा चुनाव होना है और इसे लेकर राजनीतिक दलों की तैयारियां जारी है। विपक्षी दल भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची महीने भर पहले ही जारी कर दी है।
वहीं सत्ताधारी कांग्रेस की बात करें तो अभी भी उम्मीदवारों के नामों पर मंथन का दौर चल रहा है। सितंबर महीना बीतने को है लेकिन अभी तक पार्टी ने प्रत्याशियों को लेकर अपने पत्ते नहीं खोले हैं।
इसी बीच कई क्षेत्रीय दल भी CG Election 2023 में दांव आजमाने को तैयार हैं। अरविन्द केजरीवाल की आम आदमी पार्टी, छत्तीसगढ़ जोगी कांग्रेस, बसपा समेत कई दल चुनावी समर में उतरने की कवायद में हैं।
Read More:
पूरे देश में लागू होगा यह नया डॉक्यूमेंट, आधार कार्ड से भी ज्यादा जरूरी है ये दस्तावेज, 1 अक्टूबर से लागू होगा नियमhttps://t.co/JDKAD0Opx4
— Khabar Bastar (@khabarbastar) September 22, 2023
आम आदमी पार्टी ने तो अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी भी कर दी है। इसी बीच, शिवसेना ने भी अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। पार्टी ने शुक्रवार को प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है, जिसमें 20 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शिवसेना ने पहले चरण में पार्टी ने 20 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की है। छत्तीसगढ़ शिवसेना के प्रमुख धनंजय सिंह परिहार ने घोषणा पत्र भी जारी किया है, जिसमें करते हुए 11 घोषणाएं की गई है।
यहां देखें प्रत्याशियों की सूची
घोषणा पत्र की खास बातें
- छत्तीसगढ़ के बेरोजगारों को स्थानीय औद्योगिक इकाईयों में 70 फीसदी तक का रोजगार मुहैया कराना।
- प्रदेश में ‘हमर कन्या योजना’ लागू करेंगे, जिसमें बेटी के पैदा होने से लेकर उसकी पढ़ाई—लिखाई और शादी तक का संपूर्ण खर्च सरकार उठाएगी।
- छत्तीसगढ़ी बच्चों के विकास के लिए कक्षा पहली से अंग्रेजी शिक्षा अनिवार्य किया जाएगा।
- नगरीय निकायों में जनता से लेने वाले टैक्स को कम करेंगे।
- बेरोजगारों को 5000 रुपए मानदेय राशि दी जायेगी।
- बूढ़ादेव मंदिरों का पुर्नरुद्धार और समस्त सनातनी मंदिरों का जीर्णोद्धार करने के लिए वचनबद्ध।
- किसानों को फसल का समर्थन मूल्य 3500 रुपये प्रति क्विंटल दिया जाएगा।
- बुजुर्ग व विधवा को प्रतिमाह 5000 रुपए पेंशन देगी सरकार।
- महिलाओं को प्रतिमाह 5000 रुपए तक की आमदनी की व्यवस्था कराई जाएगी।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।