CGBSE, CG Board 2024, CG Board Exam 2024, Chhattisgarh Board Exam 2024, Chhattisgarh Board : प्रदेश बोर्ड के छात्रों के लिए बड़ी खबर है। छत्तीसगढ़ में अब 10वीं 12वीं परीक्षा पर बड़ी अपडेट सामने आई है। यह परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाएगी।
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा इसका प्रारूप तैयार किया गया है। वहीं पहले बोर्ड परीक्षा में अपने नंबर से असंतुष्ट रहे छात्र दूसरे बोर्ड परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। जिस परीक्षा में सबसे अधिक अंक होंगे। बोर्ड परीक्षा वही मानी जाएगी।
छत्तीसगढ़ में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा होली से पहले पूरी हो जाएगी। 12वीं की परीक्षा 1 से 23 मार्च तक जबकि दसवीं की परीक्षा 2 से 21 मार्च के बीच आयोजित की जाएगी।
CG Board : इसी सत्र से लागू किया जाएगा
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल के तहत इसी सत्र से इसे लागू किया जाएगा। वहीं पूरक परीक्षा को बंद किया जाएगा। छत्तीसगढ़ बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक एक सत्र में दो बार बोर्ड परीक्षा करवाने की अधिसूचना माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा फरवरी में जारी की जा सकती है।
CG Board : जानें कब होगा परीक्षा का आयोजन
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत वर्ष में दो बार परीक्षा लेने का प्रावधान किया गया है। ऐसे में सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक पहली परीक्षा 1 मार्च से शुरू हो सकती है जबकि दूसरे बोर्ड की परीक्षा का आयोजन जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई के पहले सप्ताह से किया जा सकता है।
CG Board : प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका छापने का काम शुरू
बता दे कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा फिलहाल इसे लागू नहीं किया गया है। अगले सत्र से इसे लागू करने की तैयारी की जा रही है जबकि छत्तीसगढ़ में इसे इसी साल से लागू किया जा सकता है।
इसके लिए प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका छापने का काम भी शुरू कर दिया गया है। बोर्ड की तरफ से उत्तर पुस्तिका का वितरण 10 से 12 फरवरी को शुरू कर दिया जाएगा।
CG Board : 2400 से ज्यादा परीक्षा केंद्र
छत्तीसगढ़ में बोर्ड परीक्षा के लिए इस बार 2400 से ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। संवेदनशील परीक्षा केदो की सूची फिलहाल जारी नहीं की गई है।
वहीं 50 से अधिक संवेदनशील केंद्र होने की संभावना जताई जा रही है। संवेदनशील केंद्रों पर अधिक सतर्कता बरती जाएगी।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।