Best tourist places for picnic: पिकनिक के लिए बेस्ट हैं ये 5 पर्यटन स्थल, परिवार के साथ मनाएं नए साल का जश्न
Best tourist places for picnic: अगर आप लोग भी नए साल के अवसर पर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं लेकिन आपको समझ में नहीं आ रहा है कि कौन से पर्यटन स्थल (tourist places) पर आपको जाना चाहिए।
तो दोस्तों, ये खबर आपके लिए ही है। दरअसल, इस लेख में हम (Famous tourist places of Chhattisgarh) के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां नए साल के मौके पर आप पिकनिक मनाने के लिए ज सकते हैं।
अगर आप लोग छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के निवासी हैं, तब तो आपको इन पर्यटन स्थलों के बारे में पता ही होगा लेकिन अगर आप बाहर से हैं तब भी आपको इन पर्यटन स्थलों के बारे में जानना जरूरी है।
क्योंकि यहां जाने के बाद आपको प्रकृति के असीम नजारों से रूबरू होने का मौका मिलेगा।
चित्रकोट जलप्रपात
अगर आप लोग छत्तीसगढ़ में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ का बस्तर पर्यटन के लिहाज से सबसे अच्छा टूरिस्ट प्लेस (Tourist Place) माना जाता है।
बस्तर का सबसे फेमस पर्यटन स्थल है चित्रकोट जलप्रपात (Chitrakote Falls), जहां पहुंचकर आप प्रकृति के सौंदर्य को करीब से निहार सकते हैं।
चित्रकोट जलप्रपात को मिनी नियाग्रा (Mini Niagara) भी कहा जाता है। इस जलप्रपात की खूबसूरती की चर्चा अक्सर आप लोगों ने कहीं ना कहीं अवश्य सुनी होगी।
इस जलप्रताप पर 30 से 40 फुट की ऊंचाई से पानी गिरता हुआ इतना सुंदर लगता है कि आप एक पल के लिए इसमें मंत्रमुग्ध हो जाएंगे।
इस जलप्रताप की खूबसूरती को निहारने के लिए दूर-दूर से लोग हर साल यहां पर पहुंचते हैं और अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ समय बिताते है।
तीरथगढ़ जलप्रपात
बस्तर के कांगेर वेली नेशनल पार्क में बस्तर का दूसरा बड़ा पर्यटन स्थल तीरथगढ़ जलप्रपात (Tirathgarh Falls) है। इस जलप्रपात को बस्तर की जान कहा जाता है।
मुनगा बहार नदी का पानी एक सुेदर जलप्रपात का निर्माण करता है, जिसे तीरथगढ़ जलप्रपात कहा जाता है। कांगेर वैली नेशनल पार्क में ही विशालकाय गुफा भी है, जिसे कुटुमसर गुफा कहा जाता है।
सरगुजा का मैनपाट
सरगुजा के मैनपाट को छत्तीसगढ़ का शिमला (Shimla) कहा जाता है। मैनपाट को घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह माना जाता है। यहां पर हर साल हजारों की संख्या में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं।
यह सरगुजा (Sarguja) के क्षेत्र में पड़ता है और मैनपार्ट के बीच में स्थित टाइगर पॉइंट एक गहरा झरना है, जिसकी खूबसूरती का दीवाना हर कोई है।
कवर्धा का भोरमदेव मंदिर
छत्तीसगढ़ के खजुराहो (Khajuraho) के नाम से मशहूर भोरमदेव मंदिर (Bhoramdev Temple) काफी लंबे समय से पर्यटन का सबसे अच्छा स्थल बना हुआ है।
जहां पर भारत के कोने-कोने से लोग मंदिर में बनी हुई कलाकृतियों को देखने के लिए पहुंचते हैं यहां तक की विदेशी लोग भी इस जगह पर पहुंचते हैं।
मैनपाट का उल्टा पानी
मैनपाट जाने के रास्ते में उल्टा पानी नाम का पिकनिक स्पॉट पड़ता है। इस जगह का नाम उल्टा पानी इसलिए भी पड़ा क्योंकि यहां पानी उल्टा बहता दिखाई पड़ता है। यहां पानी ढलान की ओर नहीं बल्कि चढ़ाई की ओर बहता है।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।