CBSE Exam 2025, CBSE Exam Registration 2025, CBSE Board Exam 2025, CBSE Registration 2025 : उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। सीबीएसई द्वारा एक बार फिर से बड़ी अपडेट दी गई है। सेंट्रल बोर्ड आफ सेकेंडरी एजुकेशन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत करती है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया बुधवार से शुरू होने वाली है। छात्र बिना लेट फीस 16 अक्टूबर तक फॉर्म भर सकेंगे। वहीं लेट फीस के साथ 24 अक्टूबर तक रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा।
सीबीएसई ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को लेकर गाइडलाइन जारी की है। गाइडलाइन के तहत स्कूलों को रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने में छात्रों का मार्गदर्शन करने की सलाह दी गई है। बोर्ड ने प्रिंसिपल्स को शिक्षकों की बैठक बुलाकर इस संबंध में चर्चा करने के निर्देश दिए है। 2025 -26 की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में उन्हीं छात्रों को बैठने की अनुमति दी जाएगी। जिनके फॉर्म नियम और प्रावधानों के तहत भरे जाएंगे।
रजिस्ट्रेशन 18 सितंबर से शुरू होकर 16 अक्टूबर तक जारी
वही कक्षा 9वी से 11वीं तक की रजिस्ट्रेशन बिना लेट फाइन के 18 सितंबर से शुरू होकर 16 अक्टूबर तक जारी रहेगी। 16 अक्टूबर तक छात्र बिना लेट फाइन के फॉर्म भर सकेंगे। भारतीय छात्रों के लिए एप्लीकेशन फीस की राशि ₹300 निर्धारित की गई है। वही 24 अक्टूबर तक छात्र लेट फीस के साथ रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। भारतीय छात्रों के लिए लेट फीस 2300 रूपए रखे गए हैं जबकि बाहरी छात्रों के लिए 2500 निर्धारित किए गए हैं।
रजिस्ट्रेशन फॉर्म में बदलाव
बता दे कि इस बार सीबीएसई रजिस्ट्रेशन फॉर्म में बदलाव किया है। जन्मतिथि के प्रारूप को बदल गया है। दिन और महीने के बीच होने वाले बदलाव से बचा जा सके। इस कारण यह फैसला लिया गया है। ऐसे में फॉर्म में डेट महीने का नाम फॉर्मेट का पालन किया जाएगा।
रजिस्ट्रेशन और एलओसी पर हस्ताक्षर
जन्मतिथि में बर्थ सर्टिफिकेट स्कूल रिकॉर्ड आधार और पासवर्ड इत्यादि जैसे दस्तावेज के साथ इस मैच करना अनिवार्य होगा। वही उम्मीदवारों की सूची LOC में दिए गए आंकड़ों के आधारित की जाएगी। माता-पिता की सत्यता की पुष्टि करेंगे। साथ ही रजिस्ट्रेशन और एलओसी पर हस्ताक्षर करेंगे।
फरवरी महीने से सीबीएसई द्वारा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की शुरुआत की जाएगी। इससे पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। छात्रों को सलाह दी जाती है कि समय बीतने से पहले बिना लेट फाइन के रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरने की प्रक्रिया पूरी करें।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।