CBSE Exam Pattern: भारतीय शिक्षण शैली में नई शिक्षा नीति के तहत काफी बदलाव किए जा रहे हैं। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा एक तरफ जहां छठी तक के कक्षा के किताबों को बदल गया था। अभी 11वीं और 12वीं कक्षा के एग्जाम फॉर्मेट में बदलाव की घोषणा की गई है।
2024-25 से इसे लागू करने का निर्णय लिया गया है। सीबीएसई ने स्पष्ट किया है कि कक्षा के एग्जाम फॉर्मेट के तहत सीबीएसई अब बड़े उत्तरों के बजाय कॉन्सेप्ट एप्लीकेशन प्रश्नों पर फोकस कर रही है।
परीक्षा के फॉर्मेट को बदल गया
ऐसे मे छात्रों को लॉन्ग आंसर से बचाया जाएगा। इसकी मुख्य वजह छात्रों को यह पता लगाने की वजह असल जिंदगी में इस कांसेप्ट को कितना समझ पाए हैं। इसके लिए परीक्षा के फॉर्मेट को बदल गया है।
कांसेप्ट आधारित प्रश्न का प्रतिशत 40 से बढ़कर 50%
प्रारूप को बदलने के साथ ही सीबीएसई के अधिकारियों के मुताबिक बहुविकल्पीय प्रश्न, मामले आधारित प्रश्न सहित स्रोत आधारित प्रश्न और कांसेप्ट आधारित प्रश्न का प्रतिशत 40 से बढ़कर 50% किए जाने का निर्णय लिया गया है।
पढ़ाई के तरीके में बदलाव आने की उम्मीद
इतना ही नहीं लॉन्ग उत्तर सहित अन्य प्रश्नों के प्रतिशत को 40 से घटकर 30% किया जा रहा है। जिसका लाभ छात्रों को मिलेगा। सरकार के इस कदम से छात्रों को पढ़ाई के तरीके में बदलाव आने की उम्मीद दिख रही है। साथ ही उन्हें रटकर याद करने से हटकर कॉन्सेप्ट के आधार पर उत्तर देने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
एफिशिएंसी आधारित शिक्षा पर फोकस
सीबीएसई के निदेशक जोसेफ अमैनुएल के मुताबिक राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार बोर्ड ने स्कूलों में एफिशिएंसी आधारित शिक्षा पर फोकस किया है। ऐसे में कार्यान्वन की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।
छात्रों की एफिशिएंसी के आधार पर मूल्यांकन और शिक्षक और छात्रों के लिए संसाधनों का विकास को इसमें शामिल किया गया है।
इतना ही नहीं-नई शिक्षा नीति का मुख्य उद्देश्य छात्रों के अंदर क्रिएटिव सोच को विकसित करना है। ताकि वह 21वीं की चुनौती से निपट सके।
ऐसे में 11वीं और 12वीं के परीक्षा प्रारूप को बदलने पर जोर दिया जा रहा है। हालांकि नवमी और दसवीं कक्षाओं के लिए परीक्षा प्रारूप में किसी भी तरह के बदलाव नहीं किए गए हैं।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।