दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड
रायपुर @ खबर बस्तर। सीबीएसई द्वारा दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी किए हैं। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) द्वारा अपने आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी किए हैं।
बता दें कि सीबीएसई की बोर्ड परीक्षाएं आगामी 15 फरवरी से प्रारंभ हो रही हैं। परीक्षा से सप्ताह भर पहले सीबीएसई ने कक्षा 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।
बताया जाता है कि CBSE द्वारा एडमिट कार्ड ऑनलाइन भेजे जा चुके हैं। विद्यार्थी अपने स्कूलों से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
Read More :-
अगले 14 दिन बंद रहेंगी शराब दुकानें… प्रशासन का बड़ा फैसला, शराब की बिक्री प्रतिबंधितhttps://t.co/C6tNpUhlCL
— Khabar Bastar (@khabarbastar) February 4, 2023
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए स्कूल प्राचार्य को यूजर आईडी और पासवर्ड दिया गया है। स्कूलों द्वारा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद साइन करके इसे विद्यार्थियों को दिया जाएगा।
इसके अलावा सीबीएसई की वेबसाइट https://www.cbse.gov.in/ में लॉग इन कर परीक्षार्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
अप्रैल तक चलेंगी परीक्षाएं
इस साल 15 फरवरी को शुरू हो रहीं सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाएं अप्रैल तक चलेंगी। सीबीएसई बोर्ड द्वारा जारी टाइम टेबल के मुताबिक, 10वीं की परीक्षाएं 21 मार्च और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं पांच अप्रैल को समाप्त होंगी।
कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं सुबह 10 बजकर 30 मिनट से शुरू होंगी और दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर समाप्त होंगी।
एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड…
– एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट
cbse.gov.in पर जाएं।
– इसके बाद होम पेज पर एडमिट कार्ड का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
– अब अपना रोल नंबर और जन्मतिथि संबंधित डिटेल्स लिखें।
– अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर नजर आएगा, इसको डाउनलोड कर लें।
– भविष्य के लिए अपने एडमिट कार्ड का एक प्रिंट आउट भी जरूर ले लें।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।