डाॅक्टर की मौत से धरती के भगवानों में खौफ, जांच के लिए भेजा गया सेंपल
पंकज दाऊद @ बीजापुर। जिला हाॅस्पिटल में एक डाॅक्टर की मंगलवार को हुई मौत के सबब का खुलासा नहीं हो पाया है। हालांकि, सेंपल जांच के लिए मेडिकल काॅलेज डिमरापाल भेजा गया है। समझा जाता है कि इसकी रिपोर्ट जल्द आ जाएगी। इस घटना से कोरोना वारियर्स डाॅक्टर्स में दहशत बनी हुई है।

सीएमएचओ डाॅ बीआर पुजारी ने इस बारे में बताया कि डाॅक्टर की ड्यूटी कोविड 19 हाॅस्पिटल में लगी थी और उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी। फिर भी उन्हें 14 दिनों के लिए होम क्वारेंटाइन में रखा गया था।
डाॅ पुजारी से साफ किया कि अभी काॅज ऑफ डेथ का खुलासा नहीं किया जा सकता। सेंपल जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। वैसे, रिपोर्ट जल्द आने की उम्मीद है।
हाॅस्पिटल खुलते ही भर गए 100 बेड
भैरमगढ़ में कोविड 19 हाॅस्पिटल मंगलवार को खोला गया। ये 100 बिस्तरा हाॅस्पिटल है और पहले ही दिन पूरे सौ मरीज भर्ती हो गए। इधर, बीजापुर में कोविड हाॅस्पिटल की क्षमता 160 बिस्तर की है जबकि यहां मरीज करीब साढ़े तीन सौ हो गए हैं।
Read More:
शराब के आदी कोरोना मरीज की मौत, जिले में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 4 पर पहुंचा https://t.co/eTIqquMgFK
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 25, 2020
मंगलवार को यहां एक और बेड लगाया गया। सीएमएचओ डाॅ बीआर पुजारी के मुताबिक पाॅलीटेक्निक में एक और कोविड हाॅस्पिटल खोलने की तैयारी की जा रही है। बता दें कि जिले में कोरोना के मरीज बढ़ने के साथ ही कोविड अस्पतालों में भी दबाव बढ़ने लगा है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।