बीजापुर @ खबर बस्तर। जिला मुख्यालय में अब सड़कों पर मवेशियों का जमावड़ा कम होने लगा है क्योंकि अब नगरपालिका का दस्ता इन्हें पकड़कर बैदरगुड़ा में कांजी हाऊस में रख रहा है। ऐसा सड़क हादसों को टालने और गंदगी कम करने किया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक 17 जुलाई से ये मुहिम शुरू की गई है। इसके लिए प्रभारी कलेक्टर राहुल वेंकट ने पालिका को आदेश दिया था। बताया गया है कि रोजाना आठ से दस मवेशियों को पकड़कर कांजी हाऊस में भेजा जा रहा है। अब तक आठ से दस मालिक आकर अपने मवेशियों को अर्थदण्ड देकर ले जा चुके हैं।
एक मवेशी का पांच सौ रूपए अर्थदण्ड लिया जा रहा है। इससे मवेशियों का बांधने की प्रवृत्ति शुरू हो रही है और रोड पर इनका जमावड़ा भी धीरे-धीरे कम हो रहा है। रात में सड़क पर मवेशियों के बैठे रहने से हादसों की आशंका रहती है। इसके अलावा गंदगी भी होती है। इस वजह से ये मुहिम शुरू की गई है।
ज्ञात हो कि मेन रोड के अलावा बस स्टैण्ड, गंगालूर रोड, ईटपाल रोड एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों में मवेषियों का रात में डेरा रहता है। खासकर दुकानों के सामने मवेशी रात गुजारते हैं और इससे दुकानदारों को सुबह गंदगी साफ करनी पड़ती है। अब इससे कुछ हद तक निजात मिलने की उम्मीद है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।