बारिश के दिनों में इस रोग से मवेशी पड़ रहे बीमार, पशुपालकों की बढ़ी परेशानी
पंकज दाऊद @ बीजापुर। गाय, बैल एवं बकरी इन दिनों एक मौसमी बीमारी की चपेट में आ गए हैं और रोजाना पशुपालक इनके लिए दवाएं लेने पशु चिकित्सालय एवं औषधालय की ओर आ रहे हैं। हरा चारा खाने से इन्हें ये परेशानी आई है।
जिला पशु चिकित्सालय के चिकित्सक डाॅ सुरेश कुमार साहू ने बताया कि बारिश के आते ही हरा चारा मवेशियों को मिलने लगता है और इसे वे खाते हैं। इससे अपच की शिकायत होती है। बाद में इससे दस्त शुरू हो जाता है।
Read More:
जानिए… इस नगर से कैसे गायब हो जाएगा प्लास्टिक कचरा ! पालिका ने सीमेंट कंपनी से किया करार https://t.co/UU1pALzQVS
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 21, 2020
मवेशियों में आजकल इसकी ज्यादा शिकायत आ रही है। यहां दस बारह पशुपालक इसके लिए रोजाना दवा लेने आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर विभाग की तकनीकी टीम गांवों तक पहुंचती है और दवा देकर आती है। इन दिनों झुमरी बीमारी मुर्गियों को होती है। इसके पहले ही कंट्रोल के लिए दवा दे दी जा रही है ताकि संक्रमण ना फैले।
डाॅ साहू ने बताया कि कुत्तों में खुजली बीमारी के 8 से 10 केस रोज आ रहे हैं। ये कुत्ते सीआरपीएफ और सिविलियन के हैं। कुत्तों को इंजेक्शन के अलावा दवा दी जा रही है। बताया गया है कि दो साल पहले जिले में फैली गोट पाॅक्स बीमारी से कई बकरियों की मौत हुई थी। तब वैक्सिन मवेशियों को दी गई थी।
रोका छेका के तहत शिविर
रोका छेका कार्यक्रम के तहत जिले के गोठान वाले गांवों में पशु चिकित्सा शिविर लगाए गए। इनमें घाव, दस्त एवं कृमि की दवा दी गई। गाय और बैल में जूं के प्रकोप पर रोक के लिए पशुपालकों को दवा दी जा रही है। इसे पानी में घोलकर गाय-बैल पर छिड़काव करने से ये बीमारी दूर होती है। इसके अलावा एकटंगिया एवं गलघोंटू के लिए भी टीकाकरण किया जा रहा है।
Read More:
बस्तर में कोरोना का कहर: एक दिन में मिले रिकार्ड 84 पॉजिटिव मरीज… कांकेर में 45 नए मामले सामने आए… बीजापुर, नारायणपुर, बस्तर, सुकमा और दंतेवाड़ा में भी कोरोना का बढ़ा ग्राफ https://t.co/rcEEgnHL4O
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 18, 2020
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।