बस्तर संभाग के 4 जिलों में तेंदूपत्ता संग्राहकों को होगा नगद भुगतान, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
रायपुर @ खबर बस्तर। बस्तर संभाग के 4 जिलों में तेंदूपत्ता संग्राहकों को नगद भुगतान किया जा सकेगा। उक्ताशय संबंधी आदेश राज्य शासन के वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने जारी किया है।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जिसके तहत बस्तर के चार ज़िलों सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर और कांकेर में तेंदूपत्ता का नगद भुगतान होगा।
मंत्री कवासी लखमा ने उठाई थी मांग
आपको बता दें कि प्रदेश के आबकारी व उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने पत्र लिख कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से तेंदूपत्ता संग्राहकों को नगद भुगतान करने का आग्रह किया था। लखमा की इस मांग को दृष्टिगत रखते हुए राज्य सरकार ने नगद भुगतान के लिए आदेश जारी किया है।
Read More:
कोरोना से जनपद अध्यक्ष की मौत, अब गांवों में पसरने लगी है महामारी https://t.co/PbF1Bgv4ir
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 11, 2021
छत्तीसगढ़ शासन के वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग ने कलेक्टर, जिला नारायणपुर, कांकेर, सुकमा एवं बीजापुर और वन मंडलाधिकारी एवं प्रबंध संचालक, जिला वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित, जिला नारायणपुर, कांकेर, सुकमा एवं बीजापुर को पत्र लिखा है। पत्र तेन्दूपत्ता सीजन 2021 का संग्रहण पारिश्रमिक नगद भुगतान करने की अनुमति देने के लिए है।
वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार पिंगुआ ने अपने आदेश में कहा है कि कोविड संक्रमण के मौजूदा माहौल में आदिवासी इलाकों के अंदरूनी क्षेत्रों के संग्राहकों को बैंक आने-जाने से संक्रमण का खतरा हो सकता है। वहीं लॉकडाउन की स्थिति के कारण बैंक भी नागरिकों हेतु अभी तक खोले नहीं गये हैं।
Read More:
दीपक कर्मा के निधन से कांग्रेस आलाकमान दुखी, राहुल गांधी ने मां देवती कर्मा को लिखा पत्र… कहा— हमने कांग्रेस विचारधारा को समर्पित एक योद्धा खो दिया https://t.co/OcwRlSk36T
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 7, 2021
ऐसे में संबंधित जिलों की विशिष्ट परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुये तेन्दूपत्ता संग्रहण वर्ष 2021 के लिये तेन्दूपत्ता पारिश्रमिक की राशि को नगद के रूप में भुगतान की अनुमति दी जाती है। संग्रहण पारिश्रमिक का नगद भुगतान जिला कलेक्टर अपने पर्यवेक्षण एवं मार्गदर्शन में पूर्ण पारदर्शिता के साथ कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।