Cancer Drugs Price : सरकार ने कैंसर रोगियों को बड़ी राहत दी है। दरअसल कैंसर रोधी दवाइयां की पहुंचे और उसकी कीमत सुनिश्चित करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। जिनमें एक तरफ जहां उनके रेट में कटौती की गई है।
कई दवाइयां पर अधिकतम कुदरा मूल्य को घटाने का निर्देश दिया गया है। इस बारे में जानकारी केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने दी है।
भारत में 2019 में लगभग 12 लाख कैंसर के मामले सामने आए
संसद में जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि भारत में कैंसर के मामले काफी बढ़ रहे हैं। हाल ही में लाइसेंस के एक अध्ययन के मुताबिक भारत में 2019 में लगभग 12 लाख कैंसर के मामले सामने आए हैं। जिनमें से 9.3 लाख मौतें कैंसर से दर्ज की गई है।
केंद्रीय रसायन और उर्वरक राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि सरकार द्वारा जारी निर्देश के बाद निर्माता ने तीन प्रमुख कैंसर रोधी दवाई ट्रैस्टुजुमैब डेरक्सटेकन, ओसिमर्टिनिब और डर्वालुमैब की अधिकतम खुदरा की कीमत को घटा दिया है।
जीएसटी दर में कमी और सीमा शुल्क में कटौती
राष्ट्रीय औषधि मूल्य निर्धारण प्राधिकरण निर्माता को इन दवाइयों पर जीएसटी दर में कमी और सीमा शुल्क में कटौती के लाभ को उपभोक्ता तक पहुंचाने के लिए एमआरपी कम करने का निर्देश दिया था।
इन दवाइयां पर जीएसटी 12% से घटकर 5% कर दी गई है। दवाइयों पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 0% किया गया है। जिससे कीमत में कमी आई है। एमआरपी में कटौती करने के साथ ही इसे आम जनता तक पहुंचाया जाएगा।
कैंसर रोगियों के उपचार की पहुंच बेहतर
इन दवाइयों की लागत कम करने से कैंसर रोगियों के उपचार की पहुंच बेहतर होगी। साथ ही दवाइयों पर टैक्स में कमी और एमआरपी घटने से मरीज और उनके परिवारों पर वित्तीय दबाव कम रहेगा। स्वास्थ्य क्षेत्र में गंभीर बीमारियों के इलाज को शुरू बनाने के लिए सरकार हमेशा कई कदम उठा रही है।
ऐसे में अब बेसिक कस्टम ड्यूटी को शून्य किया गया है। साथ ही इन जगहों पर जीएसटी को 12% हटाकर 5% किया गया है। निर्माता के इन दवाइयों की कीमत घटाने के निर्देश दिए गए थे ताकि ग्राहकों तक इसका सीधा लाभ पहुंच सके। अब निर्माताओं ने तीन दवाइयां के रेट में कटौती की है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।