IED ब्लास्ट में CAF जवान गंभीर रूप से घायल, स्थिति नाजुक
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार को हुए आईईडी ब्लास्ट में एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया है। विस्फोट से जवान के दोनों पैरों में गंभीर चोट आई है।
जानकारी के मुताबिक, बांगापाल थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेलसनार CAF 8वीं वाहिनी कैम्प से शनिवार की सुबह जवान हेमलापारा की ओर सर्चिंग पर निकले थे।
इसी दौरान जवान जब इन्द्रावती नदी के किनारे बंगोली घाट के समीप पहुंचे तो वहां आरक्षक रामनाथ मौर्य का पैर नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी पर पड़ गया। जोरदार धमाके के साथ हुए विस्फोट में जवान के दोनों पैरों में गंभीर चोट आई है।
ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि जवान के पैरों के चिथड़े उड़ गए। गंभीर रूप से घायल अवस्था में जवान को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र नेलसनार में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर करने की तैयारी की जा रही है।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।