पुलिस विभाग में बम्पर भर्ती: 2000 नगर सैनिकों की भर्ती का प्रस्ताव, 500 जेल प्रहरी के पद भी भरे जाएंगे
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में अगले महीने पेश होने वाले बजट में प्रदेश के लोगों की सुरक्षा और नौकरियों के मामले में खास प्रावधान होने के संकेत हैं।
बताया जा रहा है कि गृह (पुलिस) विभाग ने इस साल करीब 500 जेल प्रहरी और 2 हजार नगर सैनिकों की भर्ती का प्रस्ताव तैयार कर लिया है।
इसके अलावा बजट में रायपुर, दुर्ग, बस्तर, बिलासपुर और सरगुजा समेत सभी 5 रेंज में साइबर थाने खोले जाएंगे। हर थाने का सुपरविजन डीएसपी रैंक के अफसर करेंगे और स्टाफ भर्ती किया जाएगा।
Read More :-
5 शिक्षक सस्पेंड : शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 23 शिक्षकों का वेतन रोकने का आदेश… 9 शिक्षकों को नोटिस भी जारीhttps://t.co/fSUqyJRrUR
— Khabar Bastar (@khabarbastar) February 7, 2023
सरकार इमरजेंसी सेवा डायल-112 का दायरा 17 जिलों में फैलाने जा रही है। इसके अलावा, प्रदेशभर में 10 नए थाने और 6 चौकियां खोलने का भी प्रस्ताव है।
गृह विभाग के इन प्रस्तावों को सरकार के अनुमोदन के पास रखा जाना है। अनुमोदन मिलते ही इन प्रस्तावों के लिए बजट का प्रावधान कर दिया जाएगा।
इसमें नए साइबर थाने इसलिए भी महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इनके लिए अफसर-स्टाफ की नियुक्ति के साथ-साथ पूरा इंफ्रास्ट्रक्चर बनाना है। इसमें करोड़ों रुपए खर्च होंगे।
गौरतलब है कि प्रदेश में लगातार बढ़ते साइबर अपराध की रोकथाम के लिए काफी अरसे से स्वतंत्र साइबर थाने खोलने की बात चल रही है। इस बार यह प्रस्ताव बजट में आ सकता है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।