नदी में डूब रहा था ग्रामीण, BSF जवानों ने इस तरह बचाई जान… देखिए रेस्क्यू का VIDEO
कांकेर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में बारिश आफत बनकर बरस रही है। पिछले करीब एक सप्ताह से हो रही मूसलाधार बारिश से अधिकांश क्षेत्रों में नदी-नाले उफान पर आ गए हैं, जिससे कई जिंदगियां खतरे में पड़ गई हैं।
ऐसा ही एक वाक्या कांकेर जिले में पेश आया, जहां एक शख्स नदी के बीचों बीच पानी में डूबने लगा। मौके पर पहुंचे सुरक्षा बल के जवानों ने रस्सी के सहारे ग्रामीण को नदी से बाहर निकाला, जिससे उसकी जान बच सकी। यह पूरी घटना कोयलीबेड़ा इलाके की है।
जानकारी के मुताबिक, बड़े जैतपुर गांव का रहने वाला अजब सिंह उसेंडी मछली पकड़ने मेंढकी नदी में उतरा था। इसी बीच तेज बारिश के चलते अचानक नदी का जल स्तर बढ़ने लगा और वह तेज बहाव में बहकर मेढ़की नदी के पुल पर फंस गया।
देखिए रेस्क्यू का VIDEO…
आसपास के ग्रामीणों ने एक शख्स को नदी में डूबते हुए देखा तो उन्होंने बीएसएफ के जवानों की सीओबी (कंपोजिट ऑपरेटिंग बेस) में मदद मांगी। घटना की सूचना मिलते ही जवान फौरन मौके पर पहुंचे और नदी में फंसे ग्रामीण को सकुशल बाहर निकालने रेस्क्यू शुरू किया गया।
ग्रामीणों की गुहार पर तत्परता दिखाते हुए जवानों ने रस्सियों के सहारे नदी में फंसे ग्रामीण को सकुशल बाहर निकाल लिया। नदी में डूबते व्यक्ति की जान बचाकर सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने ग्रामीणों का दिल जीत लिया है।
कई गांवों का संपर्क टूटा
बता दें कि कांकेर जिले में लगातार बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। कोयलीबेड़ा ब्लॉक में मेढकी नदी में बाढ़ के चलते करीब दर्जन भर गांव का संपर्क जिला और ब्लॉक मुख्यालय से टूट गया है। इससे इस क्षेत्र के ग्रामीणों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।