Border Gavaskar Trophy : भारतीय क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। पर्थ में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से टेस्ट सीरीज का आगाज होना है। इसमें कुल पांच मुकाबले खेले जाएंगे।
सीरीज का पहला ही मैच पर स्टेडियम की तेज और उछाल भरी पिच पर खेला जाना है। जिसके लिए टीम इंडिया जबरदस्त पसीना बहा रही है। ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के साथ ही टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी मुसीबत खड़ी हुई है। उनके लिए कई बुरी खबर निकलकर सामने आई है।
सरफराज खान चोटिल
टीम इंडिया के मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान 14 नवंबर को वाका में प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हो गए हैं। नेट पर बल्लेबाजी करते समय उनके कोहनी में चोट लगी है।
फॉक्स क्रिकेट द्वारा इसके लिए एक वीडियो पोस्ट किया गया है। जिसमें सरफराज बाहर निकलते समय अपने दाहिने हाथ पकड़े देखे गए हैं। हालांकि चोट गंभीर नहीं है। ऐसे में MRI करने की जरूरत नहीं पड़ी है।
सरफराज खान पर्थ में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में खेल सकते हैं क्योंकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के पहले टेस्ट खेलने पर अभी भी संशय की स्थिति है। रोहित सीरीज के पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होते हैं तो लोकेश राहुल को यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत के लिए कहा जा सकता है। इसके साथ ही सरफराज मध्य क्रम में जगह बनाने में सफल रहे।
KL पर्थ के वाका में प्रैक्टिस के दौरान चोटिल
सरफराज की तरह ही खेल राहुल को भी पर्थ मैच में नेट प्रैक्टिस के दौरान चोट का सामना करना पड़ा है। राहुल शुक्रवार सुबह पर्थ के वाका में प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं। चोट दाहिनी कोहनी पर लगी है।
टीम इंडिया का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की धरती पर शानदार
ऐसे में उनके खेलने पर भी अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है। टीम इंडिया का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की धरती पर बेहद ही शानदार रहा है। ऑस्ट्रेलिया सरजमीन पर टेस्ट में कई ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं, जिन्होंने अपने हुनर का लोहा मनवाया है।
ऑस्ट्रेलिया में राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड शानदार देखा गया है। ऑस्ट्रेलिया में 1999 से 2012 के बीच कुल 15 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 30 पारियों में 43.90 की औसत से 1143 रन निकाल कर सामने आए थे। ऑस्ट्रेलिया के घर में ही द्रविड़ ने एक शतक के साथ 6 अर्द्ध शतक तक भी अपने नाम किए हैं।
वीवीएस लक्ष्मण का भी रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की धरती पर बेहद शानदार रहा है। लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया की सर जमीन पर 15 टेस्ट मैच में 29 पारियों में 44.14 की औसत से 1236 रन बनाए हैं। जिनमें चार शतक के अलावा चार अर्धशतक भी शामिल है।
एक्टिव प्लेयर में विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के घर में टेस्ट क्रिकेट के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। भारतीय बल्लेबाज में कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में अब तक 13 टेस्ट मैच के लिए 25 पारियों में 54.028 की औसत से 1352 रन बनाए हैं। इस दौरान कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में अपने नाम किए हैं।
क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया में 20 टेस्ट में 53.20 की औसत से 1809 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 6 शतक और 7 शतक अपने नाम किए हैं।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।