Bonus Payment : कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। उन्हें नवंबर के वेतन के साथ बोनस भुगतान किया जाएगा। इसके लिए कंपनी द्वारा ऐलान किया गया है।
भारत की दिग्गज आईटी कारोबार क्षेत्र की कंपनी इन्फोसिस द्वारा कर्मचारियों को बड़ी राहत दी गई है।
परफॉर्मेंस के आधार पर बोनस देने का ऐलान
कंपनी ने चालू वित्त वर्ष 2024-25 के सितंबर से समाप्त होने वाली दूसरी तिमाही के लिए कर्मचारियों के बोनस की घोषणा की है। कर्मचारियों को उनके परफॉर्मेंस के आधार पर बोनस देने का ऐलान किया गया है।
कर्मचारियों को 80 से 90% तक बोनस का भुगतान
एक रिपोर्ट के मुताबिक आईटी कंपनी इन्फोसिस ने कर्मचारियों को नवंबर के वेतन के साथ ही परफॉर्मेंस बोनस देने का ऐलान किया है।
ऐसे में सैलरी के साथ में कर्मचारियों को 80 से 90% तक बोनस का भुगतान किया जाएगा। परफॉर्मेंस के पात्र कर्मचारियों को ईमेल द्वारा जानकारी दी जा चुकी है।
यूनिटवार कितना भुगतान
कंपनी के दूसरे तिमाही के परफॉर्मेंस से संबंधित बोनस में व्यक्तिगत परफॉर्मेंस और योगदान के आधार पर इसका भुगतान अलग-अलग कैटेगरी के लिए अलग-अलग तरीके से किया जाएगा।
कंपनी ने कर्मचारियों को अपने भेजे हुए ईमेल में यह स्पष्ट नहीं किया है की यूनिटवार कितना भुगतान किया जाएगा।
कंपनी ने अपने भेजे हुए ईमेल में स्पष्ट किया कि नवंबर महीने की सैलरी के साथ बोनस कर्मचारियों के खाते में क्रेडिट की जाएगी। डिलीवरी और शेयर्स वर्टिकल में जूनियर और मिड लेवल कर्मचारियों को इससे सीधा फायदा मिलेगा।
रेवेन्यू 3.6% से बढ़ गया
आईटी कंपनी का यह फैसला वित्त वर्ष 2024-25 के पहले तिमाही के रिजल्ट आने के बाद लिया गया है। बता दे की कंपनी को इस साल सालाना 7.1% की नेट प्रॉफिट ग्रोथ देखने को मिली है जबकि उसका रेवेन्यू 3.6% से बढ़ गया है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।