दन्तेवाड़ा @ खबर बस्तर। उपचुनाव प्रभारी व भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने पीसीसी चीफ मोहन मरकाम के जन्मदिन मनाने पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि आचार संहिता के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के जन्मदिन का आयोजन जिस तरह से आश्रमों में किया गया था। वह पूरी तरह से चुनाव को प्रभावित करने की श्रेणी में आता है।
शिवरतन शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया में कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम के साथ देवती कर्मा का फोटो वायरल हुआ है। जन्मदिन पर भाषण भी दिया गया है साथ ही बच्चों को मिठाई भी बांटी गई। इस पूरे आयोजन को चुनावी पर्यवेक्षक को संज्ञान में लेना चाहिए।
शर्मा ने आरोप लगाते कहा कि पीसीसी चीफ पूरे विधानसभा क्षेत्र के सरकारी आश्रमों के अधीक्षकों के साथ बैठक कर रहे हैं। जो आदर्श आचार संहिता का पूरी तरह से उल्लंघन है।
Read More : बाढ़ प्रभावितों का हालचाल जानने पहुंचे थे विधायक, पर खुद फंस गए बाढ़ में ! पढ़िए ये खबर…
कांग्रेस के इस रवैये पर जिस तरह से जिला प्रशासन मौन है। इससे प्रतीत होता है कि कांग्रेस के दबाव में जिला प्रशासन काम कर रहा है। शर्मा ने कहा कि इस पूरे मसले पर जिला निर्वाचन अधिकारी को कार्यवाही करना चाहिए। साथ ही पूरे आयोजन का खर्चा कांग्रेस प्रत्याशी के खर्चे में जोड़ा जाना चाहिए।
विधायक शिवरतन शर्मा का कहना है कि शासकीय संस्थानों में राजनैतिक गतिविधियों का आयोजन नही होना चाहिए। कांग्रेस लगातार आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रही है। जिसकी शिकायत की गई है लेकिन उस पर कार्यवाही नही हो रही है।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।