भाजपा नेता ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, फंदे से लटका मिला शव… टिकट के थे प्रबल दावेदार, जाँच में जुटी पुलिस
कांकेर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भाजपा के एक युवा नेता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घर पर उनकी लाश फंदे पर लटकी मिली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कांकेर लोक सभा क्षेत्र के सांसद मोहन मंडावी के प्रतिनिधि व युवा आदिवासी भाजपा नेता विक्रम धुर्वे का शव उनके घर में फांसी पर लटका मिला। नगर पंचायत चिखलाकसा के अपने घर मे उन्होंने फांसी लगा आत्महत्या कर ली।
बता दें कि विक्रम धुर्वे डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र में एक सक्रिय और युवा नेता के रूप में उभर रहे थे। अचानक उनकी मौत की खबर से हर कोई हैरान है।
Read More :-
अगले 48 घंटे बारिश का खतरा : मौसम विभाग की चेतावनी, इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारीhttps://t.co/paJlSLDOIc
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 31, 2023
विक्रम धुर्वे डौंडीलोहारा सीट से विधानसभा के प्रत्याशी की दौड़ में शामिल थे। उनके असामयिक निधन की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
जानकारी के अनुसार भाजपा नेता के घर से पुलिस को एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमे आत्महत्या के पीछे उन्होंने स्वयं को जिम्मेदार ठहराया गया है।
थाना प्रभारी वीणा यादव ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस टीम विक्रम धुर्वे के घर पहुंची। यहां दरवाजा अंदर से बंद था, जिसे तोड़कर पुलिस अंदर घुसी। फांसी के फंदे से शव को उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया।
टिकट के प्रबल दावेदार थे विक्रम धुर्वे
राजनीतिक गलियारों में बीजेपी नेता विक्रम धुर्वे की अच्छी पकड़ थी। वे लोगों के भी चहेते थे। फिलहाल वे अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष और चिखलाकसा नगर पंचायत के सांसद प्रतिनिधि के तौर पर अच्छा काम कर रहे थे।
सुसाइड नोट बरामद
इधर, पुलिस ने बीजेपी नेता की जेब से सुसाइड नोट बरामद किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि उन्हें किसी से कोई तकलीफ नहीं है। वे अपने आप से काफी परेशान हैं और जीना नहीं चाहते हैं।
Read More :-
IAS Interview question: ऐसी कौन सी चीज है, जिसे हम पानी के अंदर खाते हैं?https://t.co/tGJXHmvFPW
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 30, 2023
हालांकि, आत्महत्या के कारण का जिक्र उन्होंने नहीं किया है। इसकी जांच पुलिस कर रही है।
सुसाइड नोट में बीजेपी नेता ने यह भी लिखा है कि उनका अंतिम संस्कार उनके भाई और गांव वाले मिलकर करें। बता दें कि विक्रम धुर्वे का अपनी पत्नी से 8 साल पहले ही तलाक हो चुका है।
Read More :-
11 डॉक्टर बर्खास्त… राज्य सरकार ने की बड़ी कार्रवाई, अनुशासनहीन चिकित्सा अधिकारियों की सेवा समाप्तhttps://t.co/Sh87CvhN5k
— Khabar Bastar (@khabarbastar) March 31, 2023
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।