पंकज दाऊद @ बीजापुर। भाजपा के दो उम्मीदवारों के चुनाव नहीं लड़ने के ऐलान के बाद अब फिर से पार्टी को एक और तगड़ा झटका लगा है। मौजूदा पार्षद अनिता पुजारी ने टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर नारायण नगर से ही निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है।
बता दें कि अनिता पुजारी उसी वार्ड की रहने वाली हैं और इनकी काफी पकड़ बताई जा रही है। वे पहली ऐसी पार्षद हैं जिनकी टिकट काट दी गई। उनके स्थान पर पालिका उपाध्यक्ष घासीराम नाग को भाजपा ने टिकट दे दिया है। इस वार्ड से कांग्रेस के महेश बेलसरिया चुनाव लड़ रहे हैं।
Read More : स्टॉफ नर्स, लैब टैक्नीशियन समेत इन पदों हो रही भर्ती, जल्द करें आवेदन
अनिता पुजारी की बगावत से नारायण नगर वार्ड क्रमांक 15 में मुकाबला दिलचस्प होने के आसार हैं। इसके पहले वार्ड क्रमांक 10 श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड के उम्मीदवार सुनील साहू और वार्ड क्रमांक 5 डाॅ अंबेडकर वार्ड के उम्मीदवार जेम्स साहिल तिग्गा ने चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था।
Read More : महिला एवं बाल विकास विभाग में निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
बता दें कि सुनील साहू के समर्थक को वार्ड क्रमांक 9 चंद्रशेखर वार्ड से टिकट नहीं मिली तो वे नाराज हो गए। इधर, साहिल तिग्गा भाजपा से लड़ना ही नहीं चाहते थे और अब तो उन्हें कांग्रेस ने भी टिकट दे दी है। फिलहाल कांग्रेस में अभी बगावत के सुर नहीं सुनाई पड़ रहे हैं।
ये कहा भाजपा अध्यक्ष ने
जेम्स साहिल तिग्गा और सुनील साहू के चुनाव नहीं लड़ने और इनके स्थान पर नए उम्मीदवार के चयन के बारे में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीनिवास राव मुदलियार का कहना है कि वे अभी बाहर हैं। दोपहर तक इस बारे में फैसला ले लिया जाएगा।
जेसीसी की चुप्पी
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ अभी उम्मीदवारों के चयन पर चुप्पी साधे हुए है। समझा जाता है कि वह इंतजार कर रही है और परिस्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। हालांकि इस बारे में जेसीसी जिलाध्यक्ष सकनी चंद्रैया का कहना है कि जल्द ही नामों की घोषणा हो जाएगी।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।