दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। दंतेवाड़ा उपचुनाव का बिगुल बजने के साथ ही राजनीतिक दलों ने प्रचार अभियान तेज कर दिया है। भाजपा प्रत्याशी ओजस्वी मण्डावी ने डोर टू संपर्क शुरू कर दिया है। वहीं कांग्रेस ने भी कमर कसते हुए जनसंपर्क अभियान की तैयारियां शुरू कर दी है।
आज नामांकन वापसी का आखिरी दिन है। इसके बाद तस्वीर साफ होगी कि कितने प्रत्याशी चुनाव मैदान होंगे। यहां मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही है, लिहाजा दोनों ही पार्टियां उपचुनाव जीतने पूरी जोर आजमाइश करेंगी।
बताया जा रहा है कि 10 सितंबर के बाद भाजपा के राष्ट्रीय नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों का दौरा शुरू होगा। खबर है कि उपचुनाव के प्रचार अभियान में जान फूंकने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह दंतेवाड़ा आ सकते हैं।
भाजपा ने भारत निर्वाचन आयोग को 40 स्टार प्रचारकों की जो सूची सौंपी है, उनमें मोदी-शाह के अलावा भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जैसे बड़े नेताओं के नाम भी शामिल हैं।
स्टार प्रचारकों में इन नेताओं के नाम…
बीजेपी द्वारा जारी स्टार प्रचारकों की सूची में पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री सरोज पांडे, राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम, प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, प्रेमप्रकाश पांडे, अजय चंद्राकर, राजेश मूणत, विष्णुदेव साय, रामप्रताप सिंह, रामसेवक पैकरा, ननकीराम कंवर, पुन्नूलाल मोहले, सुभाष राव, शिवरतन शर्मा, केदार कश्यप, महेश गागड़ा, लता उसेंडी, दिनेश कश्यप, कमल चंद्र भंजदेव, ओपी चौधरी समेत 40 नेताओं का नाम शामिल है।
सीएम संभालेंगे प्रचार अभियान की कमान
इधर, चुनाव प्रचार को लेकर कांग्रेस ने भी रणनीति बना ली है। बताया जा रहा है कि प्रचार अभियान की कमान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल संभालेंगे। वहीं स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, बस्तर सांसद दीपक बैज सहित अन्य नेताओं की दंतेवाड़ा में सभा आयोजित की जाएगी।
बता दें कि पीसीसी चीफ मोहन मरकाम पिछले कई दिनों से दंतेवाड़ा में ही डेरा डाले हुए हैं। वहीं कांग्रेस के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और चंदन यादव भी दंतेवाड़ा में रहकर वहां होने वाले उपचुनाव की रूपरेखा तैयार कर चुके हैं।
हालांकि अभी तक कांग्रेस के स्टार प्रचारकों की लिस्ट सार्वजनिक नहीं ही गई है। राहुल गांधी या अन्य किसी बड़े नेता की सभाओं को लेकर भी तस्वीर साफ नहीं है।
प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम बताते हैं कि यह चुनाव कांग्रेस के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। पार्टी उपचुनाव जीतने की रणनीति पर कार्य कर रही है। राहुल जी या अन्य नेताओं की सभा को लेकर भी बात चल रही है। जैसे ही इस पर सहमति बनेगी स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।