बीजापुर @ खबर बस्तर। मलेशिया के कुआलालंपुर में एशिया कप अंडर 17 मैन सॉफ्टबाल चैंपियनशिप में भारत ने कांस्य पदक जीता। किसी भी अंतर्राष्ट्रीय सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता में देश का यह पहला पदक है। गुरुवार को खेले गए मैच में सिंगापुर में भारत को एक तरफा मुकाबले में 8-1 से हराया।
Read More : बाढ़ प्रभावितों का हालचाल जानने पहुंचे थे विधायक, पर खुद फंस गए बाढ़ में ! पढ़िए ये खबर…
भारत को तीसरे स्थान कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। भारतीय टीम में छत्तीसगढ़ के तीन खिलाड़ी रायपुर से दुष्यंत निषाद, मुंगेली से आर्यन व बीजापुर से सुरेश हेमला शामिल थे।
बीजापुर स्पोर्ट्स अकादमी सॉफ्टबॉल के हेड कोच व जिले के श्रम निरीक्षक सोपान करनेवार ने बताया कि अकादमी में 10 खेल संचालित हैं, जिसमें से सॉफ्टबॉल में राज्य स्तर राष्ट्रीय स्तर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर लिए हैं। बीजापुर से सॉफ्टबॉल खेल में राष्ट्रीय स्तर में 50 से अधिक खिलाड़ी एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीन खिलाड़ी खेल चुके हैं।
यह भी पढ़ें : शराब के नशे में धुत टीचर पहुंच गया कलेक्टर के चेम्बर में… फिर कलेक्टर ने किया ये !
पिछले सप्ताह गुंटूर में आयोजित अंडर-17 वुमन एशिया कप के लिए चयन प्रतियोगिता हुई थी जिसमें बीजापुर की दो खिलाड़ी शामिल हुए थे। हेड कोच श्रम निरीक्षक सोपान बताते हैं कि वह दिन दूर नहीं जब बीजापुर के सॉफ्टबॉल खिलाड़ी भी उनकी तरह राष्ट्रीय स्तर पर मेडल प्राप्त कर शासकीय विभागों में नौकरी कर रहे होंगे।
गौरतलब है कि खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में अकादमी की सहायक कोच पूजा साहू का भी अहम योगदान रहा है। बीजापुर स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ी द्वारा अंतरराष्ट्रीय उपलब्धि हासिल करने पर जिले के कलेक्टर केडी कुंजाम सहित अन्य अफसरों व खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।