बीजापुर #पालिका में #15_सीटें और #पार्षद बनेंगे #34..? जानिए #क्या है इसके #पीछे की #कहानी !
पंकज दाऊद @ बीजापुर। नगरपालिका में 15 सीटें और पार्षद बनने जा रहे हैं 34 उम्मीदवार। आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? ये शब्दों का ताना बाना नहीं बल्कि राजनीतिक दलों के दावों का जमाजोड़ भर है। इनमें निर्दलीय उम्मीदवारों के दावों को जमा कर लें, तो ये आंकड़ा और भी बढ़ सकता है।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर का कहना है कि उनकी पार्टी पूरी 15 सीटों पर काबिज होने में जुटी है। खुद बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधायक विक्रम शाह मण्डावी घर-घर दस्तक देकर प्रचार कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने पूरा दमखम लगा दिया है। लालू राठौर का दावा है कि उनकी पार्टी 10 से 12 सीटें तो आसानी से हासिल कर लेंगी।
इधर, भाजपा के जिलाध्यक्ष श्रीनिवास राव मुदलियार का कहना है कि उनकी पार्टी भी 10 से 12 सीटों पर कब्जा जमा लेगी। पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा ने प्रचार की कमान संभाल रखी है।
क्षेत्रीय पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने पालिका चुनाव में 8 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। जेसीसी जिलाध्यक्ष सकनी चंद्रैया का दावा है कि हम आठ सीटों पर लड़ रहे हैं और जीतने के लिए लड़ रहे हैं। उनका दावा है कि उनकी पार्टी आठों सीटें जीतेगी।
Read More : स्टॉफ नर्स, लैब टैक्नीशियन समेत इन पदों हो रही भर्ती, जल्द करें आवेदन
सीपीआई ने डाॅ अंबेडकर वार्ड और मोहनलाल नेेताजी वार्ड से प्रत्याषी खड़े किए हैं। पार्टी के जिला सचिव कमलेश झाड़ी का दावा है कि दोनों ही वार्डों में जीत पक्की है।
सत्ताधारियों का वादा
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष लालू राठौर का कहना है कि पालिका क्षेत्र में नालियां और सड़कें बेतरतीब बनी हैं। इन्हें दुरूस्त करना है और पेयजल समेत दीगर बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराना है। नगर में भूमिहीनों को काबिज भूमि का पट्टा देना भी उनके वादों की फेहरिस्त में शुमार है।
विपक्ष का क्या है दम
छग में विपक्षी दल भाजपा के जिलाध्यक्ष श्रीनिवास राव मुदलियार का कहना है कि रमन सरकार ने बीजापुर सरीखे गांव को नगर बना दिया। ये दिख रहा है। उनके स्थानीय मुद्दों में सड़क, पुल, पेयजल और साफ सफाई शामिल हैं। कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों को भी वे उठा रहे हैं।
जेसीसी का दांव
जेसीसी के जिलाध्यक्ष सकनी चंद्रैया ने कहा कि शराब दुकान की जगह मिल्क पार्लर, स्थानीय लोगों को 100 फीसदी रोजगार, पट्टा, दिन में चार घंटे पेयजल, छत्तीसगढ़ी में साइन बोर्ड की अनिवार्यता, वार्ड सभा को ग्राम सभा की तर्ज पर अधिकार, 1500 मासिक पेंशन, हर सौ घरों में एक स्वास्थ्य सेवक आदि उनके मेनीफेस्टो में शामिल हैं।
क्या चाहते हैं वामपंथी
सीपीआई के जिला सचिव कमलेश झाड़ी का कहना है कि काबिज भूमि का पट्टा उनकी पहली प्राथमिकता है। यहां बनी सड़कों की दुर्गति हो गई है। इसे ठीक करना है और स्ट्रीट लाइट हर वार्ड में लगाना है। उनकी पार्टी पेयजल आपूर्ति को बेहतर करने की कोशिश करेगी। लोगों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने का प्रयास होगा।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।