Railway Advance Ticket Booking: भारतीय रेलवे द्वारा एक बड़ा फैसला लिया गया है। अब रिजर्वेशन को लेकर नियम में बदलाव किया गया है।
बता दे कि भारतीय रेलवे दुनिया की सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से है। इसमें हर दिन लाखों लोग यात्रा करते हैं। भारतीय रेलवे द्वारा हर समय कोई ना कोई नई सुविधा शुरू की जाती है।
अब टिकट रिजर्वेशन को लेकर इंडियन रेलवे द्वारा महत्वपूर्ण फैसला दिया गया है। अब तक आरक्षण टिकट के लिए यात्री 120 दिन पहले बुकिंग करवा सकते थे लेकिन इसकी सीमित सीमा को हटाकर 60 दिन कर दिया गया है।
60 दिन पहले ही यात्रा का टिकट एडवांस में बुक करने की सुविधा
दरअसल नए नियम के तहत यात्रियों को केवल 60 दिन पहले ही यात्रा का टिकट एडवांस में बुक करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
इससे पहले यात्रियों को 120 दिन पहले तक यात्रा के लिए टिकट बुक करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाती थी। जिसमें बदलाव किया गया है।
रिजर्वेशन के नए नियम जारी
रेलवे द्वारा रिजर्वेशन के जो नियम जारी किए गए है। उसके मुताबिक न केवल रिजर्वेशन टिकट बुक करने की अवधि घटाई गई है बल्कि अन्य नियम भी जारी किए गए हैं।
31 अक्टूबर तक बुक की जाने वाली टिकट पर नए नियम का कोई असर नहीं होगा। जिसके कारण यात्री यह टिकट भी कैंसिल कर सकते हैं। जिनमें 60 दिन से ज्यादा का समय बचा हुआ है।
1 नवंबर से सिर्फ 60 दिन तक के ही टिकट बुक
बता दे की दीपावली और छठ जैसे प्रमुख त्योहार के समय कई लोगों ने रिजर्वेशन पहले से करवा लिया है। अगर आप उन लोगों में शामिल है तो ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं है।
31 अक्टूबर तक बुक होने वाली टिकट पर इसका कोई असर नहीं होगा। इस महीने के अंत तक आने वाले चार महीने के टिकट आसानी से बुक किया जा सकते हैं। हालांकि इसके बाद 1 नवंबर से सिर्फ 60 दिन तक के ही टिकट बुक किए जाएंगे।
रेलवे द्वारा दिए गए निर्देश के तहत दिन के समय चलने वाली गाड़ियां , जैसे गोमती एक्सप्रेस, ताज एक्सप्रेस जैसी ट्रेन शामिल है। उन पर इस नियम का असर नहीं होगा।
इसके अलावा फॉरेन टूरिस्ट्स गाड़ियों पर भी इस आदेश को लागू नहीं किया जाएगा। इसके लिए एक साल पहले बुकिंग की जा सकती है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।