Chhattisgarh Hareli Tihar 2023: CG का पहला त्यौहार “हरेली” आज, CM भूपेश बघेल ने दी बधाई, जानिए इसका महत्व
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार हरेली आज पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। राज्य में Hareli Tihar का विशेष महत्व है।
ग्रामीण अंचलों में यह त्यौहार परंपरागत रूप से उत्साहपूर्वक मनाया जाता है। इस दिन किसान कृषि यंत्रों की पूजा करते हैं और गांव में बच्चे और युवा गेड़ी का आनंद लेते हैं।
CM भूपेश बघेल ने दी बधाई
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को हरेली तिहार की बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने कहा है कि हरेली तिहार सभी के लिए खुशियां और समृद्धि लेकर आए।
अपने शुभकामना संदेश में बघेल ने कहा है कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति यहां के उत्सवों में प्रमुखता से दिखाई देती है। छत्तीसगढ़ का लोक तिहार हरेली छत्तीसगढ़ के जन-जीवन में रचा-बसा खेती-किसानी से जुड़ा पहला त्यौहार है।
सार्वजनिक अवकाश घोषित
सीएम भूपेश बघेल की पहल पर “हरेली” पर्व के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। वहीं लोक संस्कृति के इस पर्व में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की भी शुरूआत की जा रही है।
CM धूमधाम से मनाते हैं हरेली तिहार
बता दें कि, छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा धूमधाम से हरेली तिहार मनाया जाता है। जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई है, तब से सीएम बघेल अपने निवास पर यह पर्व धूमधाम से मनाते हैं।
हरेली तिहार पर सीएम भूपेश हर साल एक नई योजना का शुभारंभ करते हैं। बघेल ने हरेली तिहार पर प्रदेश में सबसे पहले गोधन न्याय योजना की शुरुआत की थी। उसके बाद हरेली तिहार पर ही उन्होंने गोमूत्र खरीदी योजना शुरू की थी।
सीएम हाउस सजकर तैयार
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर स्थित निवास में हर बार की तरह इस बार भी हरेली का पर्व पारंपरिक रूप में धूमधाम से मनाया जाएगा। हरेली पर्व को धूमधाम से मनाने के लिए मुख्यमंत्री निवास में तैयारियां जोर-शोर से चल रही है।
मुख्यमंत्री निवास को ग्रामीण परिवेश के अनुरूप सजाया जा रहा है। सीएम हाउस में मुख्यमंत्री बघेल तुलसी पूजा व कृषि यंत्रों की पूजा में शामिल होंगे और भंवरा, बांटी, गिल्ली डंडा, मटकी फोड़ और गेड़ी नृत्य जैसे आयोजन में शामिल होंगे।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।