जगदलपुर @ खबर बस्तर। चित्रकोट विधानसभा उपचुनाव के लिए आज नामांकन दाखिले का आखिरी दिन है। आज भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी पूरे जामझाम के साथ नामांकन पत्र जमा करेंगे। इस दौरान दोनों ही दलों की तैयारी जमकर शक्ति प्रदर्शन करने की है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार 30 सितंबर को कांग्रेस प्रत्याशी राजमन बेंजाम के नामांकन दाखिले के दौरान पार्टी के आला नेता नामांकन रैली में शामिल होंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम खास तौर पर मौजूद रहेंगे।
बताया गया है कि नामांकन रैली से पहले जगदलपुर के मिशन ग्राउंड में आम सभा होगी जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम और अन्य कांग्रेस नेतागण संबोधित करेंगे। इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंच नामांकन दाखिल किया जाएगा।
इधर, भाजपा प्रत्याशी लच्छूराम कश्यप भी सोमवार को अपना पर्चा भरेंगे। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी लच्छुराम कश्यप के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और संगठन महामंत्री पवन साय मौजूद रहेंगे।
आपको बता दें कि चित्रकोट सीट अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है। यहां 21 अक्टूबर को मतदान होना है। वहीं 24 अक्टूबर को उपचुनाव के नतीजों की घोषणा होगी। कांग्रेस जहां इस सीट को जीतकर बस्तर की सभी 12 सीटों पर कब्जा जमाने की कोशिश करेगी। वहीं बीजेपी चित्रकोट में विजय हासिल कर दंतेवाड़ा के हार की भरपाई करना चाहेगी।
चित्रकोट सीट के अंतर्गत कुल 239 मतदान केंद्र आते हैं, जहां मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इस सीट पर वोटरों की संख्या तकरीबन 1 लाख 68 हजार है। उपचुनाव में बस्तर जिले के 213 और सुकमा जिले के 16 पोलिंग बूथों पर मतदान होगा। वोटिंग को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।