Lok Sabha Elections 2024: भोजपुरी स्टार सिंगर और एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) ने अपने बयान से पलटी मार ली है। उन्होंने अब लोकसभा चुनाव लड़ने का मन बना लिया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने इसका ऐलान किया है।
भोजपुरी स्टार ने अपने पुराने बयान से यू टर्न लेते हुए चुनाव लड़ने की बात कही है। उन्होंने ट्विटर (X) पर पोस्ट कर कहा कि वह चुनाव लड़ने जा रहे हैं। हालांकि, कुछ दिन पहले उन्होंने भाजपा के टिकट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था।
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने पवन सिंह को पश्चिम बंगाल के आसनसोल सीट से अपना प्रत्याशी घोषित किया था। भाजपा द्वारा घोषित उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में पवन सिंह का नाम भी शामिल था।
हालांकि, पवन सिंह ने अगले ही दिन चुनाव लड़ने से मना कर दिया था। बता दें कि आसनसोल सीट से दिग्गज अभिनेता व राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा टीएमसी के सांसद हैं।
सिंगर पवन सिंह ने बुधवार को एक पर एक पोस्ट कर चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने लिखा, ‘मैं अपने समाज, जनता जनार्दन और मां से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लड़ूंगा। आप सभी का आशीर्वाद और सहयोग अपेक्षित है। जय माता दी।’
मैंअपने समाज जनता जनार्दन और माँ से किया हुआ वादा पूरा करने के लिए चुनाव लडूँगा
आप सभी का आशीर्वाद एवं सहयोग अपेक्षित है
जय माता दी— Pawan Singh (@PawanSingh909) March 13, 2024
क्यों किया था चुनाव लड़ने से मना
बताया जा रहा है कि पवन सिंह आसनसोल सीट से चुनाव लड़ने के इच्छुक नहीं हैं। इसलिए उन्होंने भाजपा की टिकट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था।
हालांकि, इसके कुछ दिन बाद ही अब उन्होंने अपने इस बयान से पलटते हुए लोकसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। हालांकि, पवन सिंह किस सीट से चुनाव लड़ेंगे अभी यह स्पष्ट नहीं है।
किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे पवन सिंह?
राजनीतिक गलियारों में जो खबर तैर रही है उसके मुताबिक पवन सिंह पार्टी भी बदल सकते हैं। न्यूज़ 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, पवन सिंह बीजेपी का दामन छोड़कर किसी दूसरे दल से भी लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं।
वहीं उनके निर्दलीय चुनाव लड़ने की भी खबर से इनकार नहीं किया जा रहा है। फिलहाल जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक, पवन सिंह बिहार की किसी सीट से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। हालांकि, अभी इस पूरे मामले में पवन सिंह ने कोई भी खुलासा नहीं किया है।
चुनाव लड़ने से किया था इनकार
के अभिनेता पवन सिंह (Pawan Singh) ने बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। दरअसल, 2 मार्च को भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने 195 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। इस लिस्ट में पवन सिंह का नाम भी शामिल था।
शीर्ष नेतृत्व को दिल से धन्यवाद. @narendramodi @AmitShah @JPNadda @TawdeVinod @mangalpandeybjp @BJPBengal @ArunSinghbjp @amitmalviya @DrSukantaBJP @SuvenduWB pic.twitter.com/56XV2Fe4SL
— Pawan Singh (@PawanSingh909) March 2, 2024
भाजपा द्वारा प्रत्याशी घोषित किए जाने के साथ ही पवन सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह अपने कुछ फैंस के साथ जश्न मनाते हुए भी देखे गए।
हालांकि, इसके कुछ घंटे बाद ही उन्होंने निजी कारणों का हवाला देते हुए चुनाव लड़ने से मना कर दिया था।
बता दें कि पवन सिंह ने दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की है। खबर है कि पवन सिंह बिहार के किसी सीट से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं और उन्होंने अपनी इस इच्छा को नड्डा के सामने भी जाहिर कर दी है।
हालांकि, भाजपा उन्हें किस सीट से अपना उम्मीदवार बनाती है। या फिर पवन सिंह किसी दूसरे पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ते हैं, यह भविष्य की गर्भ में छिपा हुआ है।
जानिए कौन हैं पवन सिंह?
पवन सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) के अभिनेता व सिंगर हैं। भोजपुरी के फेमस गीत लॉलीपॉप लागेलु (Lollypop Legelu) से उन्हें प्रसिद्धि मिली थी।
भोजपुरी फिल्मों के लिए उन्हें दो अंतर्राष्ट्रीय भोजपुरी फिल्म पुरस्कार मिल चुके हैं। सोशल मीडिया पर पवन सिंह की तगड़ी फैन फॉलोइंग है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।