पापा के बलिदान को BJP ने भुलाया: भीमा मंडावी की बेटी बोली- पार्टी के लिए पिता ने गंवाई अपनी जान, नेताओं ने काट दिया मां का टिकट

WhatsApp Group Join Now
Telegram Channel Join Now

पापा के बलिदान को BJP ने भुलाया: भीमा मंडावी की बेटी बोली- पार्टी के लिए पिता ने गंवाई अपनी जान, नेताओं ने काट दिया मां का टिकट

दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। भाजपा के अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। उम्‍मीदवारों की लिस्ट सामने आने के बाद कई स्थानों पर प्रत्याशियों का विरोध हो रहा है तो कहीं कार्यकर्ताओं में असंतोष के स्वर फूट रहे हैं।

ऐसा ही मामला बस्तर संभाग की हाई प्रोफाइल दंतेवाड़ा सीट पर भी देखने को मिल रहा है। यहां भाजपा के पूर्व विधायक भीमा मंडावी की बेटी दीपा मंडावी ने BJP नेताओं से बड़ा सवाल किया है।

उन्होंने वीडियो जारी कर कहा कि उनके पिता ने नक्सल हमले में अपनी जान गंवा दी। पार्टी के लिए पिता ने ये बलिदान दिया। लेकिन, शायद उनके बलिदान में कोई कमी रह गई थी इसलिए भाजपा ने उनकी मां का टिकट काट दिया है।

दीपा मंडावी ने कहा कि पिता की मौत के बाद उनकी मां ओजस्वी मंडावी ने पिता के सपनों को पूरा करने के लिए राजनीति में कदम रखा। वे पार्टी के कार्यो में निरंतर सक्रिय भी रहीं। इसके बावजूद पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं देकर पिता के बलिदान का अपमान किया है।

बता दें कि दंतेवाड़ा सीट से पूर्व विधायक भीमा मंडावी की पत्‍नी ओजस्‍वी मंडावी प्रबल दावेदार थीं। वे काफी समय से क्षेत्र में जनता के बीच सक्रिय रूप से कार्य कर रही थी। लेकिन बीजेपी ने उनके स्थान पर पार्टी के जिलाध्यक्ष चैतराम अटामी को इस बार टिकट दी है।

इसी को लेकर भीमा मंडावी की पुत्री का दर्द छलक पड़ा। उन्होंने मां को टिकट नहीं देने पर सवाल खड़े किए हैं।

हालांकि, भीमा मंडावी के निधन के बाद हुए उप चुनाव में भाजपा ने ओजस्‍वी मंडावी को टिकट दिया था पर वे कांग्रेस की देवती महेन्द्र कर्मा से चुनाव हार गईं थी।

2018 में भीमा मंडावी चुने गए थे विधायक

साल 2018 के विधानसभा चुनाव में दंतेवाड़ा सीट से भीमा मंडावी ने जीत दर्ज की थी। उन्होंने कांग्रेस विधायक देवती कर्मा को हराया था।

उस चुनाव में बस्तर संभाग की 12 में से 11 सीटों पर भाजपा हार गई थी, लेकिन भीमा मंडावी ने दंतेवाड़ा सीट जीतकर पार्टी की लाज रख ली थी।

नक्सल ​हमले में निधन

अप्रैल 2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान नक्सली हमले में भीमा मंडावी का निधन हो गया था। इसी साल हुए उपचुनाव में भाजपा ने भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी को प्रत्याशी बनाया था, लेकिन वे कांग्रेस की देवती कर्मा से हार गई थी। हालांकि, ओजस्वी पति से ज्यादा मत हासिल करने में कामयाब हुई थीं।

आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻

 
  • Trending News पढ़ने यहां क्लिक करें।
  • अवकाश न्यूज़ के लिए यहां क्लिक करें
  • कर्मचारी समाचार के लिए यहां क्लिक करें।
  • छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
  • Govt Jobs के लिए यहां क्लिक करें
  • सरकारी योजना की खबरें यहां से पढ़ें।
  • khabar Bastar की खबरें यहां क्लिक करें।
  • दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
    हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।
    WhatsApp Group Join Now
    Telegram Channel Join Now

    Leave a comment