BEO और BRC सस्पेंड, वित्तीय अनियमितता मामले में हुई कार्रवाई… लेखापाल पर भी गिरी निलंबन की गाज
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने दो खंड शिक्षा अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वित्तीय अनियमितता मामले में उक्त कार्रवई की गई है।
बीईओ के अलावा एक बीआरसी और एक लेखापाल को भी सस्पेंड कर दिया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग के अवर सचिव पुलक भट्टाचार्य द्वारा निलंबन आदेश जारी किया गया है।
जारी आदेश के मुताबिक, जशपुर जिला के बगीचा बीईओ रेशम लाल कोशले, बगीचा के बीआरसी कृष्ण कुमार राठौर और बीआरसी कार्यालय के लेखापाल शैलेष अंबष्ठ को भ्रष्टाचार मामले में सस्पेंड किया गया है।
वहीं विकासखंड शिक्षा अधिकारी डीएन मिश्रा उदयपुर जिला सरगुजा को भी सस्पेंड किया गया है। उनके खिलाफ सहायक शिक्षक दीपिका पैकरा ने अपमानित और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया था। मामले की जांच करने के बाद बीईओ डीएन मिश्रा को निलंबित किया गया है।
जारी आदेश में कहा गया है कि, जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड के 25 संकुल केंद्रों में हुई वित्तीय अनियमितता की शिकायत हुई थी, जिसकी जांच में भ्रष्टाचार की शिकायत हुई है।
इसलिए हुई कार्रवाई
बीआरसी कार्यालय के लेखापाल शैलेश कुमार अंबष्ट को 13 हजार रुपये रिश्वत लेने का दोषी पाया गया है। वहीं अनुदान राशि के 8.40 लाख रुपये बिना समान की खरीदी किये ही बीईओ, बीआरसी और लेखापाल ने बंदरबांट कर लिया था। ये आरोप भी जांच में सही पाया गया।
आरोप है कि बीईओ के दवाब में 21 संकुल प्रभारी और सुंल समन्वयक भी भ्रष्टाचार करने में सहायक रहे। राज्य सरकार ने आरोपों को बेहद गंभीर मानते हुए बगीचा के बीईओ रेशमलाल कोशले, बीआरसी कृष्ण कुमार राठौर और लेखापाल शैलेष अम्बष्ठ को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।