कांकेर में भालू का आतंक: स्कूल जा रहे बच्चे पर किया हमला, निकाली आंख… गंभीर रूप से जख्मी बच्चे को एम्स किया गया रेफर
कांकेर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में भालूओं का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। यहां दिनदहाड़े ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में भालू बेखौफ होकर विचरण करते दिख जाते हैं। भालूओं के हमले में कई बार ग्रामीण घायल हो चुके हैं।
ताजा मामला कांकेर के चारामा ब्लाॅक में सामने आया है, जहां भालू ने एक मासूम बच्चे पर हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। घायल अवस्था में बच्चे को रायपुर एम्स में रिफर किया गया है। बच्चे की हालत नाजुक बताई जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, चारामा वन परिक्षेत्र अंतर्गत तारासगांव गांव का रहने वाला बालक रोहन पोया (9) पुत्र सालिक राम पोया कक्षा चैथी में पढ़ता है। वह रोज की तरह स्कूल जाने के लिए सुबह करीब 8.30 बजे घर से निकल रहा था।
इसी दौरान वह किसी काम से घर की बाड़ी की ओर गया तो वहां झाड़ी में छुपे मादा भालू ने उस पर हमला कर दिया। इस हमले में बच्चा बुरी तरह से घायल हो गया।
भालू ने बच्चे की एक आंख निकाल ली और चेहरे का मांस भी नोच लिया। गंभीर रूप से जख्मी बच्चे को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रायपुर एम्स रेफर किया है।
इधर, हादसे की सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग के कर्मचारियों को दी है। जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और लोगों को भालुओं से सावधान किया जा रहा है।
भालुओं का आतंक जारी
बता दें कि कांकेर जिले में भालुओं का आतंक लगातार जारी है। एक अन्य घटना में बीती रात गढ़िया पहाड़ के गेट पर 2 बाइक सवारों पर दो भालुओं ने हमला कर दिया था। इस हमले में एक बाइक सवार के सिर में काफी चोट आई है, जिसका इलाज कांकेर के जिला अस्पताल में चल रहा है।
शहर में भी घूम रहे भालू
पहाड़ियों से घिरे कांकेर शहर में भालुओं की दहशत से लोगों की रातों की नींद उड़ी हुई है। कांकेर के संजय नगर, आदर्श नगर, ठेलकाबोड, राजापारा, टिकरापारा और रामनगर में शाम होते ही आबादी वाले इलाकों में भी भालू घुस जाते हैं। कई बार हुए हादसों के बाद लोगों में इनकी दहशत घर कर गई है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।