भारत-चीन बार्डर पर शहीद हुआ बस्तर का ‘लाल’ गणेश राम कुंजाम, गांव में पसरा मातम
कांकेर @ खबर बस्तर। भारत-चीन की सीमा पर सोमवार की रात हुई झड़प में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद हो गए। छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाके बस्तर के जांबाज जवान गणेश राम कुंजाम ने भी देश के लिए अपनी शहादत दी है।
शहीद जवान कांकेर जिले के चारामा ब्लॉक के कुररूटोला ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम गिधाली का रहने वाला था। 27 साल के गणेश कुंजाम ने 12वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद साल 2011 में आर्मी ज्वाइन की थी। एक महीने पहले ही भारत-चीन बार्डर पर उसकी तैनाती की गई थी।
Read More:
नारायणपुर में ITBP के 2 जवान निकले कोरोना संक्रमित, दोनों जवानों की है ट्रैवल हिस्ट्री… छुट्टी से लौटने के बाद रिपोर्ट आई पॉजिटिव https://t.co/0DqUcXwFRB
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 16, 2020
बता दें कि भारत-चीन बार्डर पर लद्दाख के गालवान घाटी में सोमवार की रात हुई झड़प में इंडियन आर्मी के 20 जांबाज जवानों ने देश की सुरक्षा के लिए लड़ते हुए अपने जान की कुर्बानी दी। इन शहीद जवानों में बस्तर का बहादुर बेटा गणेश कुंजाम भी शामिल है।
Read More:
दंतेवाड़ा में मिले 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज, स्वास्थ्य विभाग ने की पुष्टि…प्रदेश में आज 67 नए संक्रमितों की हुई पहचान https://t.co/xp5SvJBZVp
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 13, 2020
बताया गया है कि मंगलवार की शाम सेना के द्वारा फोन पर गणेश के परिजनों को एसकी शहादत की सूचना दी गई है। जिसके बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है। गणेश के चाचा तिहारूराम कुंजाम ने बताया कि भारतीय सेना से उन्हें फोन आया और गणेश के शहीद होने की जानकारी दी गई।
Read More:
लॉकडाउन में मास्क नहीं लगाने व थूककर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस व प्रशासन की कार्रवाई… अभियान चलाकर वसूला साढ़े 5 लाख का जुर्माना https://t.co/7F1PpnGc6H
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 16, 2020
शहीद जवान के चाचा के मुताबिक करीब एक महीने पहले गणेश से फोन पर बात हुई थी, तब उसने बताया था कि उसकी पोस्टिंग चीन बार्डर पर हो गई है। इसके बाद गणेश से बात नहीं हो पाई और मंगलवार की शाम परिजनों को उसके मौत की खबर मिली।
Read More:
नक्सली मददगार भाजपा पदाधिकारी व पूर्व विधायक का पुत्र समेत दो आरोपी गिरफ्तार… माड डिवीजन में सक्रिय नक्सलियों के लिए करते थे सामान सप्लाई, कब्जे से ट्रैक्टर बरामद https://t.co/f3x16P9bmK
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 14, 2020
सेना की ओर से परिजनों को सूचना दी गई है कि गुरुवार की शाम तक शहीद जवान का पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव में भेजा जायेगा। इसके बाद उसका अंतिम संस्कार होगा।
Read More:
स्वास्थ्य विभाग ने जारी की रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन की लिस्ट… प्रदेश के 82 विकासखण्ड रेड जोन में, इस जिले में सबसे ज्यादा रेड जोन… जानिए आपका इलाका किस जोन में है शामिल https://t.co/6N4WJhEwrF
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 16, 2020
बता दें कि गणेश कुंजाम तीन भाई बहनों में एकलौता भाई था। उसके खबर से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। वहीं पूरे गांव में मातम पसर गया है। बताया जा रहा है कि गणेश की शादी को लेकर भी परिजन तैयारी कर रहे थे। इसी बीच मिली मनहूस खबर ने सबको गमगीन कर दिया है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के व्हॉट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।