बस्तर की बेटी नीलोफर का इंडियन इंजीनियरिंग सर्विस में चयन, 9वां रैंक हासिल कर बढ़ाया प्रदेश का मान
जगदलपुर @ खबर बस्तर। बस्तर की एक और बेटी ने अपनी कामयाबी से समूचे बस्तर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है।
जगदलपुर के पथरागुड़ा वार्ड की रहने वाली नीलोफर खान का चयन इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेस में हुआ है। उन्होंने आईईएस में 9वां रैंक हासिल किया है।
नीलोफर बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल रही हैं। उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत व लगन के बूते यह मुकाम हासिल किया है। आईईएस में चयनित होने पर उनकी जमकर प्रशंसा हो रही है।
बता दें कि नीलोफर ने सिर्फ 6 महीने दिल्ली में रहकर कोचिंग की। इसके बाद वे जगदलपुर लौट आईं और स्थानीय लाइब्रेरी में ही समय देकर उन्होंने परीक्षा की तैयारी की।
नीलोफर के पिता अब्दुल हमीद खान पुलिस विभाग में पदस्थ हैं व माता शुगरा खान शिक्षिका हैं। घर में शुरू से ही पढ़ाई का बेहतर माहौल रहा जिसकी बदौलत आज वह ऊंचे मुकाम पर पहुंची हैं।
मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन करेगा सम्मानित
नीलोफर की इस कामयाबी पर उन्हें चारों ओर से बधाई मिल रही है। ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन बस्तर संभाग ने उन्हें फख्र ए मिल्लत अवॉर्ड से सम्मानित करने का फैसला किया है।
फाउंडेशन के संरक्षक हाजी वसीम अहमद ने कहा कि नीलोफर ने आईईएस की परीक्षा में नौवां स्थान प्राप्त कर देश और जगदलपुर शहर का नाम रोशन किया है।
उनकी इस कामयाबी पर ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा आगामी 4 जनवरी को महिला मुस्लिम हॉल मोतीबाग चौक रायपुर मैं फख्र ए मिल्लत के अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।