‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ की शूटिंग शुरू: मिलिट्री लुक में नजर आईं एक्ट्रेस अदा शर्मा, बस्तर में नक्सलियों से लड़ेंगी, देखिए Video
Bastar: The Naxal Story: बॉलीवुड अभिनेत्री अदा शर्मा ने फिल्म ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ की शूटिंग शुरू कर दी है। यह फिल्म छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में नक्सली हिंसा पर आधारित है। शूटिंग की शुरुआत मुहूर्त पूजा के साथ हुई।
बता दें कि फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की सफलता के बाद निर्माता विपुल अमृतलाल शाह, निर्देशक सुदीप्तो सेन और अभिनेत्री अदा शर्मा ने अपनी अगली फिल्म ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ की शूटिंग शुरू कर दी है।
मुहुर्त पूजा के बाद एक्ट्रेस अदा शर्मा ने अपने पहले शॉट को लोकेशन पर शूट किया। इस मौके पर अदा शर्मा मिलिट्री पैंट, ब्लैक कमांडो टी-शर्ट और कमांडो-स्टाइल ड्रेस में दिखाई दीं।
Bastar: The Naxal Story फिल्म की कहानी
फिल्म ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई पर आधारित है। फिल्म में अदा शर्मा बस्तर रेंज की आईजी नीरजा माधवन की भूमिका निभा रही हैं, जो नक्सलियों के खिलाफ लड़ने के लिए एक साहसिक अभियान शुरू करती हैं।
फिल्म ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ को विपुल अमृतलाल शाह द्वारा निर्मित और आशिन ए शाह द्वारा सह-निर्मित किया जा रहा है। फिल्म का निर्देशन सुदीप्तो सेन कर रहे हैं।
Read More:
Dream11 से 1.5 करोड़ कमाना पुलिस अफसर को पड़ गया भारी, अब मिली यह सजा!https://t.co/btWJiDkmRD
— Khabar Bastar (@khabarbastar) October 21, 2023
इस फिल्म में एक्ट्रेस अदा शर्मा के अलावा अन्य कलाकार भी हैं, जिनकी घोषणा जल्द ही की जाएगी। फिल्म 5 अप्रैल 2024 को रिलीज होगी।
View this post on Instagram
बता दें कि ‘फिल्म द केरल स्टोरी’ की सफलता के बाद ‘बस्तर: द नक्सल स्टोरी’ को भी दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है। फिल्म की कहानी और विषय काफी महत्वपूर्ण है।
Read More:
शुभमन गिल की बैटिंग देख सारा तेंदुलकर ने किया कुछ ऐसा, कैमरामेन भी रह गया दंग!https://t.co/FyVRzYclAw
— Khabar Bastar (@khabarbastar) October 20, 2023
इसके अलावा फिल्म की स्टारकास्ट भी काफी मजबूत है। इसलिए मेकर्स को उम्मीद है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करेगी।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।