बस्तरवासियों को मिलेगी हवाई सेवा की सौगात…. हैदराबाद और रायपुर के लिए विमान सेवा का शुभारंभ करेंगे CM भूपेश बघेल
रायपुर/जगदलपुर @ खबर बस्तर। बस्तरवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 21 सितम्बर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आरसीएस स्कीम के तहत जगदलपुर से हैदराबाद और रायपुर के लिए नई उड़ान सेवा का शुभारंभ करेंगे।
इस अवसर पर सीएम बघेल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये यात्रियों से बातचीत भी करेंगे। राज्य शासन एवं जिला प्रशासन की विशेष पहल पर शुरू होने वाली हवाई सेवा का लाभ बस्तरवासियों को मिलेगा। विमान सेवा के माध्यम से जगदलपुर से सीधे हैदराबाद एवं रायपुर के बीच आवागमन हो सकेगा।
बता दें कि इससे पहले 5 अगस्त से यह विमान सेवा शुरू होनी थी, लेकिन तकनीकी कारणों से यह संभव नहीं हो सका। इस साल मार्च में जगदलपुर एयरपोर्ट पर हवाई बेड़े ने ट्रायल लैंडिंग की थी। इसके बाद से विमान सेवा शुरू होने को लेकर अटकलें तेज हो गई थी।
Read More:
‘मांई दंतेश्वरी’ के नाम से पहचाना जाएगा जगदलपुर का एयरपोर्ट, बस्तर के जनप्रतिनिधियों की मांग पर CM ने दी सहमति https://t.co/jz3AzAOBmJ
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 30, 2020
इधर, विमान सेवा के शुभारंभ होने को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां शुरू हो गई है। कलेक्टर रजत बंसल इस कार्य की सतत मानिटरिंग कर रहे हैं। बुधवार को कलेक्टर ने एसपी दीपक झा व अपर कलेक्टर अरविंद एक्का के साथ एयरपोर्ट पहुंच तैयारियों का जायजा लिया।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।