बस्तर सांसद दीपक बैज को मिली बड़ी जिम्मेदारी, आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए
जगदलपुर @ खबर बस्तर। बस्तर सांसद दीपक बैज को कांग्रेस पार्टी ने एक बड़ी और अहम जिम्मेदारी देते हुए आदिवासी कांग्रेस का राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। बैज को यह जिम्मेदारी उनके जन्मदिन से एक दिन पहले मिली।
बता दें कि कांग्रेस आलाकमान द्वारा बुधवार को आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष की नियुक्ति की गई है। पार्टी ने बस्तर सांसद दीपक बैज को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है, जबकि विदर्भ के आदिवासी नेता और विधायक शिवाजी राव मोघे को संगठन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल द्वारा बुधवार को इस संबंध में आदेश भी जारी किया गया है। दीपक बैज को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी मिलने से राजधानी रायपुर से लेकर बस्तर अंचल में उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
जानिए, कौन हैं दीपक बैज ?
दीपक बैज छत्तीसगढ़ की बस्तर संसदीय सीट से सांसद हैं। साल 2019 में हुए आम चुनाव में देशभर में चले मोदी लहर के बावजूद उन्हाेंने बड़े अंतर से बस्तर लोकसभ सीट पर कांग्रेस को फतह दिलाई थी। करीब दो दशक बाद कांग्रेस आदिवासी बहुल यह सीट जीतने में कामयाब हुई।
उससे पहले वे चित्रकोट विधानसभा सीट से विधायक थे। सांसद बनने के बाद उन्होंने विधानसभा से इस्तीफा दिया। इस सीट पर हुए उपचुनाव में भी दीपक कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने में सफल रहे।
14 जुलाई 1981 को बस्तर के गढिया में जन्में दीपक बैज अपने छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे। साल 2008 में वे कांग्रेस के आनुषांगिक छात्र संगठन NSUI के जिलाध्यक्ष बन गए थे। 2009 में वे युवा कांग्रेस के बस्तर जिला महासचिव बने।
लगातार दो बार विधायक चुने गए
दीपक बैज को साल 2013 में पहली बार कांग्रेस ने चित्रकोट विधानसभा सीट से टिकट दिया और उन्होंने भाजपा प्रत्याशी को हराकर इस सीट पर जीत का परचम लहरा दिया। इसके बाद 2018 के विधानसभा चुनाव में भी बैज दोबारा यहां से विधायक चुने गए।
संसद में बुलंद की बस्तर की आवाज
सांसद बनने के बाद दीपक बैज दिल्ली में बस्तर की मजबूत आवाज बनकर उभरे हैं। वे लगातार संसद के पटल पर बस्तर के मुद्दे उठाते रहे हैं। संसद में वे एक युवा और तेजतर्रार जनप्रतिनिधि के रूप में जाने जाते हैं। कांग्रेस आलाकमान ने उनकी इसी कार्यशैली को देखते हुए संगठन में एक अहम जिम्मेदारी सौंपी है।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।