बस्तर फाइटर आरक्षक भर्ती 2022 का फाइनल रिजल्ट जारी… संभाग के 7 जिलों में 2100 जवानों की हुई भर्ती, यहां देखें चयन सूची
जगदलपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में पुलिस विभाग द्वारा बस्तर फाइटर्स आरक्षक भर्ती 2022 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। बस्तर संभाग के अंतर्गत सात जिलों में बस्तर फाइटर्स आरक्षक के कुल 2100 स्वीकृत पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती की गई है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार द्वारा बस्तर संभाग के वनांचल क्षेत्रों में शांति, सुरक्षा एवं विकास कार्यों में स्थानीय युवक-युवतियों की भागीदारी के साथ ही उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य को लेकर बस्तर फाईटर्स नामक विशेष बल के गठन हेतु नवीन पदों के सृजन की स्वीकृति प्रदान की गई थी।
बस्तर फाइटर आरक्षक भर्ती 2022 के तहत पुलिस विभाग द्वारा संभाग के सातों जिलों बस्तर, दंतेवाड़ा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा एवं कोंडागांव जिले में आरक्षक के 300-300 पद यानी कुल 2100 नवीन पदों की स्वीकृति के पश्चात भर्ती प्रक्रिया शुरू की गई थी। जिसकी चयन सूची जारी कर दी गई है।
बस्तर फाइटर्स आरक्षक भर्ती प्रक्रिया अंतर्गत माह मई-जून में शारीरिक दक्षता परीक्षा (100 अंकों) में योग्य पाये गये 5405 उम्मीद्वारों के लिए बस्तर संभाग के कांकेर, कोंडागांव, नारायणपुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, बीजापुर एवं सुकमा जिला मुख्यालय में 17 जुलाई 2022 को 50 अंकों की लिखित परीक्षा आयोजित हुई थी। इस लिखित परीक्षा में संभाग के कुल 5330 उम्मीदवार शामिल हुए थे।
बस्तर फाइटर आरक्षक पद के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा एवं लिखित परीक्षा में प्राप्तांकों (मेरिट क्रमानुसार) के आधार पर बस्तर संभाग में कुल 3969 उम्मीदवारों का 1 अगस्त से 10 अगस्त 2022 तक संबंधित सभी जिला मुख्यालय में 20 अंकों का साक्षात्कार लिया गया।
समस्त प्रक्रिया पूर्ण कर बस्तर फाईटर आरक्षक पद के लिए 15 अगस्त 2022 को उम्मीदवारों की चयन एवं प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है।
बस्तर जिला चयन सूची देखने यहां क्लिक करें
बीजापुर जिला चयन सूची देखने यहां क्लिक करें
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।