Bank Repo Rate : रिजर्व बैंक द्वारा शुक्रवार को मौद्रिक नीति समिति की बैठक हुई है। मासिक समीक्षा बैठक में महत्वपूर्ण फैसला लिया है। रिजर्व बैंक के गवर्नर शशिकांत दास ने रेपो रेट पर बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि रेपो रेट में इस बार किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा।
बुधवार को शुरू हुई इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि रिजर्व बैंक रेपो रेट में इस बार कोई बदलाव नहीं करेगा। साथ ही बैठक में एमपीसी ने 4:2 की मेजोरिटी के साथ रेपो रेट को 4.5 पर बनाए रखने का भी फैसला किया है।
अत्यधिक ब्याज का भुगतान नहीं
रेपो रेट में बदलाव ना होने की स्थिति में इस बार आपको अत्यधिक ब्याज का भुगतान नहीं करना पड़ेगा। बैंक कम ब्याज दरों पर लोगों को कर्ज उपलब्ध करा सकेंगे। कर्ज महंगे नहीं होने से आपको राहत मिलेगी। वहीं रिजर्व बैंक रेपो रेट में भी कमी करेगा।
CRR 4.5 से घटकर 4 प्रतिशत
साथ ही नकद आरक्षित अनुपात (CRR) 4.5 से घटकर चार प्रतिशत कर दिया गया है। ऐसे में 50 बेसिक प्वाइंट की कटौती की गई है। कटौती के साथ 25- 25 बेसिस प्वाइंट के हिसाब से इसे दो बार की जाएगी। पहले कटौती 14 दिसंबर से होगी। जबकि दूसरी 28 दिसंबर से लागू होने वाली है।
बता दे कि यह 11वीं बार है जब रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा रेपो रेट में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। एमएसएफ रेट को 6.75 पर रखने का निर्णय लिया गया है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।