नवंबर में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, आज ही निपटा लें जरूरी काम… जानिए कब-कब बैंक में रहेगी छुट्टी
आज से नवंबर का महीना शुरू हो चुका है। इस महीने में कुल 10 दिनों तक बैंक बंद रहने वाले हैं। अगर आप बैंकिंग संबंधी कोई जरूरी काम करना चाहते हैं तो इसे जल्द ही निपटा लें।
हालांकि, आजकल बैकिंग संबंधी ज्यादातर काम घर बैठे ही हो जाते हैं, लेकिन फिर भी कई कार्यों के लिए हमें बैंक की शाखा में जाना होता है।
ऐसे में यह जरूरी है कि जब हमें ब्रांच जाना हो, उस दिन बैंक खुले रहें। इसके लिए आपको बैकों की छुट्टियों के बारे में पता होना जरूरी है, ताकि असुविधा से बचा जा सके।
आपको बता दें कि नवंबर महीने में देशभर के निजी और सरकारी बैंक पूरे 10 दिन बंद रहेंगे। इसमें दूसरे और चौथे शनिवार-रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं।
RBI की छुट्टियों का कैलेंडर
● 1 नवंबर: कन्नड़ राज्योत्सव/कुट के कारण बेंगलुरु और मणिपुर की राजधानी इंफाल में बैंक बंद रहेंगे।
● 6 नवंबर: रविवार होने कारण बैंक बंद रहेंगे।
● 8 नवंबर: गुरु नानक जयंती/ कार्तिक पूर्णिमा के कारण अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, अगरतला, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, कोच्चि, पणजी, शिलांग, पटना और तिरुवनंतपुरम को छोड़कर सभी शहरों में बैंक बंद रहेगा।
● 11 नवंबर: कनकदास जयंती/ वंगला के वजह से बेंगलुरु और शिलांग के बैंक बंद रहेंगे।
● 12 नवंबर: दूसरा शनिवार के कारण बैंकों का अवकाश रहेगा।
● 13 नवंबर और 20 नवंबर: रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
● 23 नवंबर: सेंग कुत्सनेम की छुट्टी होने के कारण शिलांग के बैंक बंद रहेंगे।
● 26 नवंबर: चौथे शनिवार के कारण बैंक बंद रहेंगे।
● 27 नवंबर: रविवार होने की वजह से सभी बैंक बंद रहेंगे।
ये सेवाएं रहेंगी जारी
त्योहारों और साप्ताहिक अवकाश की वजह से बैंकों में कामकाज तो बंद रहेगा लेकिन एटीएम और इंटरनेट बैंकिग के जरिए दी जाने वाली बैंकिंग सेवाएं जारी रहेंगी। आप इसका इस्तेमाल 24/7 कर सकते हैं।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।