Bank Holidays: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने मार्च 2025 के लिए बैंक हॉलिडे कैलेंडर जारी कर दिया है। इस महीने कई त्योहारों (Bank Holidays in March) और साप्ताहिक छुट्टियों के चलते बैंक कुल 13 दिन बंद रहेंगे।
हालांकि, पहले से जारी की गई लिस्ट में 31 मार्च को ईद की छुट्टी तय की गई थी, जिसे अब रद्द कर दिया गया है। ऐसे में यदि आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम करना है, तो पहले से योजना बना लें ताकि किसी तरह की असुविधा न हो।
मार्च में बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट
मार्च के महीने में होली, बिहार दिवस, शब-ए-कद्र, जमात उल विदा जैसे त्योहारों के कारण कई राज्यों में बैंकों की छुट्टियां (Bank Holidays) रहेंगी। इसके अलावा, हर महीने की तरह इस बार भी दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ रविवार को बैंक बंद रहेंगे। आइए जानते हैं कि इस बार कब-कब बैंक अवकाश रहेगा।
साप्ताहिक अवकाश:
- 2 मार्च (रविवार)
- 9 मार्च (दूसरा शनिवार)
- 16 मार्च (रविवार)
- 22 मार्च (चौथा शनिवार)
- 23 मार्च (रविवार)
- 30 मार्च (रविवार)
त्योहारों पर बैंक हॉलिडे:
- 7 मार्च (शुक्रवार) – चापचर कुट फेस्टिवल (आईजोल)
- 8 मार्च (शनिवार) – चापचर कुट फेस्टिवल (आईजोल)
- 13 मार्च (गुरुवार) – होलिका दहन (देहरादून, कानपुर, लखनऊ, रांची, तिरुवनंतपुरम)
- 14 मार्च (शुक्रवार) – होली (पूरे देश में बैंक बंद)
- 15 मार्च (शनिवार) – याओसेंग डे (अगरतला, भुवनेश्वर, इंफाल, पटना)
- 22 मार्च (शनिवार) – बिहार दिवस (बिहार में विशेष अवकाश)
- 27 मार्च (गुरुवार) – शब-ए-कद्र (जम्मू और श्रीनगर)
- 28 मार्च (शुक्रवार) – जमात उल विदा (जम्मू और श्रीनगर)
31 मार्च को बैंक रहेंगे खुले
पहले आरबीआई की हॉलिडे लिस्ट में 31 मार्च को ईद के कारण अवकाश दिखाया गया था, लेकिन हाल ही में जारी अपडेट के अनुसार, 31 मार्च को सभी बैंक खुले रहेंगे। यह दिन वित्तीय वर्ष का अंतिम दिन होता है, इसलिए बैंकिंग सेवाएं (Bank Services) जारी रहेंगी।
हालांकि, ईद के दिन आमतौर पर अधिकांश राज्यों में बैंक बंद रहते हैं, लेकिन इस बार मिजोरम और हिमाचल प्रदेश को छोड़कर अन्य सभी राज्यों में बैंक खुले रहेंगे।
बैंक अवकाश में ऑनलाइन बैंकिंग का करें उपयोग
यदि बैंक की छुट्टी के दौरान आपको कोई जरूरी लेन-देन (Bank Transactions) करना हो, तो ऑनलाइन बैंकिंग (Online Banking) और यूपीआई (UPI) का उपयोग कर सकते हैं। नेट बैंकिंग (Net Banking) और मोबाइल बैंकिंग (Mobile Banking) के माध्यम से अधिकांश बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध रहेंगी।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।