ओमिक्रॉन का खौफ: छत्तीसगढ़ में क्रिसमस और New Year सेलिब्रेशन पर पाबंदी… सरकार ने जारी की गाइडलाइन, सिर्फ इतने लोग ही जुट सकेंगे!
रायपुर @ खबर बस्तर। कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन का का खतरा देशभर में बढ़ता जा रहा है। इसे लेकर छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने भी चिंता जाहिर करते हुए नए साल के जश्न को लेकर नई गाइडलाइन जारी की है।
राज्य सरकार की तरफ से 24 दिसंबर को प्रदेश के सभी संभाग आयुक्त आईजी, सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी को एक पत्र जारी किया गया है। आदेश में साफ तौर पर उल्लेखित किया गया है कि कोविड-19 के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के संक्रमण और इसके नियंत्रण को ध्यान में रखते हुए यह गाइडलाइन लागू की जा रही है।
सामान्य प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ के संयुक्त सचिव केडी कुंजाम द्वारा जारी की गई गाइडलाइन में कहा गया है कि अब धार्मिक एवं सामाजिक त्यौहारों, नव वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रम स्थल पर क्षमता के 50 प्रतिशत तक ही व्यक्तियों को भाग लेने की अनुमति होगी। यानी कि अगर किसी जगह पर 100 लोगों के इकट्ठा होने की क्षमता है तो वहां सिर्फ 50 लोग ही मौजूद रह सकेंगे।
इधर, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेशवासियों से सावधानी एवं विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। सीएम ने कहा है कि कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना सूबे के प्रत्येक व्यक्ति के लिए आवश्यक है, ताकि संक्रमण से स्वयं एवं अपने परिवार व समाज को सुरक्षित रख सकें।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।