पिछड़े समाज को पहली बार मिला प्रतिनिधित्व, कलार समाज ने इसे गौरव बताया
पंकज दाउद @ बीजापुर। कलार समाज ने जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी को छग कृषक कल्याण परिषद का सदस्य बनाए जाने पर इसे गौरव की बात कहा है। समाज ने कहा है कि पिछड़े इलाके और समाज को प्रतिनिधित्व दिया जाना अच्छी बात है।

यहां गोण्डवाना भवन में समाज की ओर से कृषक कल्याण परिषद के सदस्य बसंत ताटी एवं युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह का शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया। इस मौके पर बसंत ताटी ने कहा कि भूपेश सरकार ने भोपालपटनम सरीखे पिछडे़ इलाके और समाज से उनका मनोनयन राज्य स्तर पर किया।
इसके लिए वे आभारी हैं और राज्य सरकार की मंशा इससे साफ हो जाती है कि कांग्रेस पिछड़े इलाकों के विकास के लिए कितनी जागरूक है। उन्होंने कहा कि वे इलाके के किसानों की बेहतरी के लिए हमेशा काम करते रहेंगे।
छग युवा आयोग के सदस्य अजय सिंह ने कहा कि बसंत ताटी का मनोनयन ना केवल इस इलाके, बल्कि समाज के लिए गौरव की बात है। अजय सिंह ने युवाओं के बहुमुखी विकास के लिए काम करने का संकल्प लेते कहा कि भूपेश सरकार को युवाओं की फिक्र है। उन्होंने युवा आयोग में उनके मनोनयन के लिए राज्य सरकार का आभार माना।
जिला पंचायत एवं बविप्रा की सदस्य नीना रावतिया उद्दे ने कलार समाज की सामाजिक गतिविधियों की तारीफ करते कहा कि पहली बार समाज को छग स्तर पर जिले से प्रतिनिधित्व दिया गया है। पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए कांग्रेस की सोच का ये नतीजा है।
Read More:
नक्सलियों ने अपहृत सभी ग्रामीणों को किया रिहा, ये चेतावनी देकर छोड़ा! https://t.co/srf0NGe5iq
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 21, 2021
इस अवसर पर जिला मुख्यालय में समाज के भवन के निर्माण को लेकर भी चर्चा हुई। इस बारे में सीएम भूपेश बघेल से मुलाकात करने का निर्णय भी लिया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डी रमन्ना राव ने की।
सभा में मुख्य रूप से पालिका अध्यक्ष बेनहूर रावतिया, कांग्रेस जिला अध्यक्ष लालू राठौर, समाज के आरएन ताटी, गट्टू सुधाकर, एम वेंकटेश्वर, मारके लक्ष्मीनारायण, विलास राव ताटी, सत्यसागर, के नितीन, के श्याम, ताटी नारायण एवं अन्य मौजूद थे।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।