Ayushman Bharat Yojana : केंद्र के मोदी सरकार द्वारा बुजुर्गों को बड़ी राहत दी गई है। मोदी 70 साल से अधिक आयु के नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम लॉन्च कर रहे हैं। इस योजना के लांच होने के साथ ही सभी वृद्धि को इस योजना का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
बता दे कि अब इस योजना के चलते ₹500000 तक का इलाज फ्री में किया जाएगा। इससे पहले इस योजना में 17 साल के बुजुर्ग शामिल नहीं थे। हालांकि अब इन्हें भी इसमें शामिल कर दिया गया है।
आयुष्मान भारत योजना के तहत अब इसका लाभ सभी वृद्धो को मिलने जा रहा है।गरीब से लेकर मध्यम वर्गीय और अमीर सभी को आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र माना गया है। PMAJ में आने वाले 29000 से ज्यादा लिस्टेड हॉस्पिटल द्वारा ₹500000 तक के फ्री इलाज की सुविधा बुजुर्गों को उपलब्ध कराई जाएगी।
दिल्ली उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के निवासी फिलहाल शामिल नहीं
बता दे की आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम देश के ज्यादातर राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में लागू की गई है।इसमें दिल्ली उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के निवासी फिलहाल शामिल नहीं है।
इन बीमारियों का इलाज
वही बीमारी की बात करें तो इसमें कैंसर हार्ट डिजीज और किडनी से जुड़ी बीमारी के अलावा कोरोना मोतियाबिंद सिंह चिकनगुनिया मलेरिया घुटने और कूल्हे दर्द जैसे सभी गंभीर बीमारियों को शामिल किया गया है। इन सभी बीमारियों का इलाज इस स्कीम के चलते फ्री में किया जाएगा।
जानकारी के तहत सरकार द्वारा प्राइवेट हॉस्पिटल में अब कोई ट्रीटमेंट मोतियाबिंद सर्जिकल डिलीवरी और मलेरिया जैसी बीमारी शामिल है। जिसे हटा लिया गया है। वहीं अब सरकारी अस्पताल में इन सभी बीमारियों का इलाज फ्री में कराया जा सकता है।
बड़ी सर्जरी को भी निशुल्क किया गया
सरकार की इस योजना से बीमारियों के अलावा प्रोटेस्ट कैंसर, पलमोनरी वाल्व रिप्लेसमेंट, डबल वॉल रिप्लेसमेंट, कोरोनरी आर्टरी बायपास और हिप रिप्लेसमेंट सहित रेडिएशन इकोलॉजी न्यूरो सर्जरी और एंजियोप्लास्टी सर्जरी टेस्ट टिशु एक्सपेंडेड सर्जरी जैसी बड़ी सर्जरी को भी निशुल्क किया गया है।
ऐसे में आज से इस स्कीम की शुरुआत हो रही है। जिसके तहत अब आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को इंश्योरेंस स्कीम लांच कर इसकी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।