IND vs AUS: ऐसे भी कोई मारता है… रिंकू सिंह ने कंगारू टीम के छुड़ाए छक्के, 1 ओवर में बना डाले इतने रन
IND vs AUS T20 Match: भारत के तूफानी बल्लेबाज के तौर पर उभरते हुए युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर कंगारू टीम के छक्के छुड़ा दिए।
ऑस्ट्रेलिया (Australia) और टीम इंडिया (India) के बीच खेले गए T20 सीरीज के दूसरे मैच में रिंकू सिंह ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी के चलते मैदान में कोहराम मचा दिया।
अपनी बल्लेबाजी का शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए रिंकू सिंह ने मात्र 9 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली। जिस समय रिंकू सिंह बल्लेबाजी कर रहे थे उस समय उनका स्ट्राइक रेट 350 के आसपास का था।
धमाकेदार रही पारी
ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ रिंकू सिंह का कहर पारी के 19वें ओवर में देखने को मिला जहां उन्होंने जमकर रम बटोरे। रिंकू सिंह ने केवल नौ गेंद का सामना किया, जिसमें उन्होंने 6 चौके और दो छक्के मारे। बाकि तीन गेंद पर उन्होंने दौड़कर रन लिए।
एक ओवर में ठोक डाले 25 रन
दरअसल, 19 वां ओवर लेकर ऑस्ट्रेलिया के सीन एबट (Seen abbott) गेंदबाजी करने के लिए आए, उन्हें लगा था कि रिंकू सिंह के सामने वह अपना पूरा ओवर निकाल देंगे। लेकिन जैसे ही उन्होंने अपनी ओवर की पहली बॉल डाली तो रिंकू सिंह ने पहली ही गेंद पर चौका जड़ दिया।
इसके बाद सीन एबट ने दूसरी गेंद डाली, जो वाइड चली गई। इसके बाद जब उन्होंने दोबारा से गेंद डाली तो उस पर रिंकू सिंह कोई भी रन नहीं ले सके।
गेंदबाज को ऐसा लगा कि अभी दोबारा से वापसी कर रहे हैं, लेकिन तभी अगले बॉल उन्होंने फुलटॉस डाल दी, जिस पर रिंकू सिंह ने करारा जवाब देते हुए इसे सीमा रेखा के बाहर भेज दिया।
इस तरह बल्लेबाज रिंकू सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज की कुटाई करते हुए एक ओवर में 25 रन बटोर लिए।
सबसे पहले टॉस हारकर टीम इंडिया को बेटिंग करनी पड़ी। टीम इंडिया के टॉप 3 बल्लेबाजों ने 50 ठोकी और 20 ओवर में टीम इंडिया ने चार विकेट के नुकसान पर 235 रनों का लक्ष्य ऑस्ट्रेलिया को दे दिया।
वहीं कंगारू टीम बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के साथ 191 रन पर ढेर हो गई।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।