Asus Zenfone 11 Ultra Launch Date in India: याद है ROG फोन 8 सीरीज़ वाला धमाका? अब उसी कंपनी ASUS का नया Zenfone 11 Ultra भारत में जल्द ही आने वाला है।
ज़ेनफोन 11 अल्ट्रा यह फोन किसी भी साधारण फोन की तरह नहीं है। और नाही सुपरफास्ट गेमिंग के लिए नहीं बना, लेकिन इसके फीचर्स ऐसे हैं कि आपके होश उड़ जाएंगे।
पिछले कुछ सालों से, Asus ने Zenfone को सिर्फ एक छोटे आकार में ही पेश किया है. भले ही Zenfone 10 की स्क्रीन थोड़ी चौड़ी थी, मगर वो इस कीमत के दूसरे फोन्स के मुकाबले काफी छोटा ही था।
अब खबरें ये भी आ रही हैं कि Asus एक बड़ा और प्रीमियम ज़ेनफोन 11 अल्ट्रा ला सकता है, और इसे एक बार फिर से एक फाइलिंग में देखा गया है।
इसका मतलब साफ है कि छोटे ज़ेनफोन के दिन अब खत्म हो सकते हैं। शायद अब Asus फैंस को बड़े और धमाकेदार फ़ोन मिलने का सपना पूरा होगा।
Asus Zenfone 11 Ultra की भारत में लॉन्च की तारीख
एक मशहूर लीकर मुकुल शर्मा (@stufflistings) ने हमें खुशखबरी दी है। उन्होंने पता लगाया कि Asus Zenfone 11 अल्ट्रा को हाल ही में इंडोनेशिया में मंजूरी मिल गई है।
ASUS Zenfone 11 Ultra coming up pic.twitter.com/LLePNHlGJ2
— Mukul Sharma (@stufflistings) January 16, 2024
ये वही फोन है जिसका मॉडल नंबर AI2401_H पिछले साल ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन में सामने आया था। मतलब ये कि Asus के पास वाकई में एक ज़बरदस्त “अल्ट्रा” फोन तैयार है, जिसका इंतज़ार अब खत्म होने वाला है।
हालांकि अभी तक कोई सटीक तारीख नहीं बताई गई है, लेकिन इस मंजूरी से ये ज़रूर पता चलता है कि ये फोन जल्द ही इंडिया में लॉन्च हो सकता है।
Asus Zenfone 11 Ultra के शानदार स्पेक्स और फीचर्स
ज़ेनफोन 11 अल्ट्रा जल्दी आने वाला है ये तो पता चल गया, लेकिन इसकी खूबियों के बारे में अभी ज़्यादा जानकारी नहीं है। पर एक बात तो साफ है, “अल्ट्रा” नाम से ही समझ में आता है कि ये ज़ेनफोन 10 से ज़्यादा बड़ा होगा, शानदार डिस्प्ले के साथ। उम्मीद ये भी है की इस बार प्लास्टिक की जगह ज़्यादा मज़बूत और प्रीमियम बॉडी मिलेगी।
खबरें ये भी आ रही है कि ज़ेनफोन 11 अल्ट्रा में लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर हो सकता है। ये भी पता नहीं चल पाया है कि इसमें कोई खास AI फीचर्स होंगे या नहीं, और क्या ये सीधे Android 14 के साथ आएगा। ज़्यादा संभावना है कि ताइवानीज कंपनी कैमरों को भी अपग्रेड करेगी।
सच कहू तो, ज़्यादा ताकतवर फीचर्स का मतलब ये भी है कि ज़ेनफोन 11 अल्ट्रा की कीमत ज़्यादा हो सकती है। जैसे की अमेरिका में ज़ेनफोन 10 की कीमत तक़रीबन $700 यानी लगभग 58,200 रुपये है, तो ये उससे ये अनुमान लगाया जा सकता है की ज़ेनफोन 11 अल्ट्रा की कीमत ज़्यादा ज़रूर होगी।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।