शिक्षक निलंबित: स्कूल में छात्रों से मालिश करवाने के आरोप में सहायक शिक्षक सस्पेंड, DEO ने की कार्रवाई
रायपुर @ खबर बस्तर। सरकारी स्कूल में बच्चों से शरीर की मालिश करवाने के आरोप में एक सहायक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है। मामला सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा उक्त कार्रवाई की गई।
यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले का है, जहां कुनकुरी ब्लॉक के सेन्द्रीमुण्डा गांव के शासकीय प्राथमिक शाला में पदस्थ सहायक शिक्षक विजय यादव को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि स्कूल में छात्रों से मालिश करवाने के आरोप में सहायक शिक्षक पर निलंबन की गाज गिरी है। इस मामले में शिक्षा विभाग द्वारा संकुल शैक्षिक समन्वयक को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
जशपुर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी संजय गुप्ता ने आरोपी सहायक शिक्षक को निलंबित करने संबंधी आदेश जारी किया है।
क्या है पूरा मामला
बता दें सेन्द्रीमुण्डा प्रायमरी स्कूल के छात्रों के अपने परिजनों ने शिकायत की थी कि शिक्षक विजय यादव ने स्कूल में छात्रों से हाथ, पैर और सिर दबवाया था तथा मालिश करवाया था।
जब छात्रों ने ऐसा करने से इंकार किया तो आरोपी शिक्षक ने उन्हें मारा-पीटा और स्कूल से भगा दिया। परिजनों ने पूरे इस मामले की शिकायत प्रशासन से की, जिसके बाद आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।