नक्सलियों को कारतूस सप्लाई की साजिश में ASI व हेड कांस्टेबल भी शामिल! मामले की जांच के लिए SIT गठित
सुकमा @ खबर बस्तर। नक्सलियों को कारतूस सप्लाई मामले की जांच में जो तथ्य सामने आ रहे हैं, वो चौंकाने वाले हैं। दरअसल, इस हाईप्रोफाइल मामले के तार खाकी वर्दी से भी जुड़ते दिख रहे हैं।
सूत्रों का दावा है कि नक्सलियों को कारतूस सप्लाई करवाने में सुकमा में पदस्थ ASI व प्रधान आरक्षक की अहम भूमिका है। इस बारे में पुलिस को कई महत्वपूर्ण साक्ष्य भी हाथ लगे हैं। हालांकि, फिलहाल पुलिस इस बारे में खुलासा नहीं कर रही है।
Read More:
सुकमा ब्रेकिंग: होम क्वारन्टीन में रहे सख्श की मौत से हड़कंप, प्रशासन ने इलाके को किया सील https://t.co/bNnkdou7OT
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 6, 2020
बता दें कि नक्सलियों को असलहा सप्लाई करने के मामले में सुकमा पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों के पास से 695 नग जिंदा कारतूस जब्त किया गया। आरोप है कि ये कारतूस नक्सलियों को सप्लाई करने की प्लानिंग थी लेकिन पुलिस ने इस साजिश का भांडाफोड़ कर दिया।
बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस एक एएसआई व हेड कांस्टेबल से पूछताछ कर रही है। सूत्रों का दावा है कि एएसआई के पास से ही पुलिस को कारतूस से भरा बैग मिला है। पुलिस महकमे के अलावा पूरे शहर में इसकी जमकर चर्चा है। हालांकि, पुलिस इस बारे में ज्यादा कुछ कहने से बच रही है।
SIT कर रही मामले की जांच
सुकमा एसपी शलभ सिन्हा ने बताया कि इस मामले की जांच एसडीओपी के नेतृत्व में एसआईटी कर रही है। सभी तथ्यों की बारीकी से जांच चल रही है। इस साजिश में एएसआई व हेड कांस्टेबल के जुड़े होने के सवाल पर एसपी ने कहा कि सभी पहलुओं की जांच चल रही है।
Read More:
BSF जवान ने खुद को मारी गोली, मौके पर हुई मौत… सर्चिंग से लौटने के बाद उठाया खौफनाक कदम https://t.co/vrCtrAFDAz
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 6, 2020
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हेड कांस्टेबल की ड्यूटी शस्त्रागार में थी। वहीं एएसआई नक्सलियों की सप्लाई चेन से जुड़े लोगों के सीधे संपर्क में था। गुरूवार को तड़के मलकानगिरी चौक में एएसआई बाइक में कारतूस से भरा बैग लेकर पहुंचा जहां धमतरी निवासी आरोपी मनोज वर्मा और गुंडरदेही निवासी हरिशंकर गेडाम स्कार्पियो में पहले से उसका इंतजार कर रहे थे।
Read More:
नक्सलियों को हथियार सप्लाई करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, 695 जिंदा कारतूस बरामद https://t.co/tLlGIkoehm
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 6, 2020
इधर, सभी का मोबाइल ट्रेस कर रही पुलिस ने मौके से तीनों को हिरासत में ले लिया। सूत्र बताते हैं कि एएसआई व कांस्टेबल इससे पहले भी कारतूसों की हेराफेरी में शामिल रहे हैं। पूछताछ में उन्होंने यह बात कबूली है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जल्द ही इस मामले से जुड़े कई और खुलासे हो सकते हैं।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के व्हॉट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।