आत्मानंद स्कूल में एडमिशन के लिए 10 अप्रैल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, सभी जिलों के DEO को शासन ने जारी किया निर्देश… जानिए दाखिले के लिए क्या है शर्तें !
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रदेश भर में संचालित स्वामी आत्मानंद स्कूलों में एडमिशन के लिए आगामी 10 अप्रैल से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। इसे लेकर शासन स्तर पर सभी जिलों के डीईओ को दिश निर्देश जारी किया गया है।
छत्तीसगढ़ शासन के लोक शिक्षण संचालनालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किया है। जिसमें आगामी शिक्षा सत्र के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल से प्रारंभ होने की बात कही गई है।
Read More :-
IAS Interview question: वह कौन है जो दिल और मन में है लेकिन धड़कन में नहीं ? एक क्लिक में जानें जवाब !https://t.co/smpylASTCQ
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 4, 2023
आपको बता दें कि प्रदेश में शिक्षा व्यवस्था को और भी बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार ने सभी जिलों में स्वामी आत्मानंद स्कूल खोले है। पिछले शिक्षा सत्र में 247 अंग्रेजी मीडियम स्कूल व 32 हिन्दी माध्यम स्कूल संचालित थे।
वहीं राज्य सरकार द्वारा नवीन शिक्षा सत्र 2023-24 के लिए नए 101 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ किए जाने हेतु बजट में स्वीकृति दी गई है।
ये तिथियां है महत्वपूर्ण :-
- स्वामी आत्मानंद स्कूलों में ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 10 अप्रैल से शुरू हो जाएगी।
- 5 मई तक ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया चलेगी।
- 5 मई से 10 मई के बीच सीट का आबंटन होगा।
- 11 मई से 15 मई के बीच एडमिशन की जाएगी।
Read More :-
बच्ची का आधा शरीर कहां है? दिमाग घुमा देगी ये तस्वीर… सिर्फ तेज़ दिमाग वाले ही बता सकते हैं इसकी सच्चाई !https://t.co/ojWMSRQv1l
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 3, 2023
इन शर्तों पर मिलेगा स्कूल में दाखिला…
1. इन विद्यालयों में प्रवेश हेतु आवेदन ऑनलाईन तथा ऑफलाईन दोनों माध्यमों से किया जा सकेगा।
2. एक विद्यार्थी एक विद्यालय हेतु ही आवेदन कर सकेगा।
3. स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में राज्य में पूर्व से चल रहे अंग्रेजी माध्यम के 152 प्राथमिक तथा 153 पूर्व माध्यमिक शालाओं के छात्र-छात्राओं को कक्षा 6वीं एवं कक्षा 9वीं में प्राथमिकता से एडमिशन दिया जाये।
4. मान. मुख्यमंत्री जी के घोषणा अनुसार “महतारी दुलार योजना” अंतर्गत कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों को विशेष प्राथमिकता से प्रवेश दिया जायेगा। एडमिशन हेतु आवेदन पत्र साथ पालक का मृत्यु प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना अनिवार्य होगा।
5. प्रत्येक कक्षा में रिक्त सीट का 50 प्रतिशत छात्राओं का चयन किया जायेगा। बालिकाओं की पर्याप्त संख्या नही मिलने पर बालकों से सीट भरी जा सकेगी।
6. बी.पी.एल. एवं आर्थिक रूप से कमजोर पालकों के बच्चों को कुल रिक्त सीट के 25 प्रतिशत सीटों के विरूध्द प्रवेश दिया जायेगा। पालकों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
7. कुल रिक्त पदों के 25 प्रतिशत सीटों पर आवेदक बच्चों का प्रवेश लॉटरी सिस्टम से होगा अर्थात कम्प्यूटर के माध्यम से रेंडमली चयन किया जायेगा।
8. रिक्त सीट के विरूध्द अधिक पात्र आवेदक होने पर लॉटरी से चयन किया जायेगा ।
9. कक्षा पहली में प्रवेश हेतु विद्यार्थी की आयु 31 मई 2023 की स्थिति में 5 वर्ष से 6 वर्ष 6 माह के मध्य होनी चाहिये।
Read More :-
सहारा निवेशकों के लिए खुशखबरीः इन 1 करोड़ लोगों को मिलेगा डूबा पैसा, सेबी लौटाएगी 5000 करोड़ रूपए, जानिए कब वापस मिलेगी सहारा की रकम !https://t.co/qwukCOMwGM
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 4, 2023
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।